Virat Kohli: 1 जून को भारत ने विश्व कप 2024 की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों का भी शानदार प्रदर्शन देखनो को मिला.
मेन इन ब्लू ने 60 रनों से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के लिए हुंकार भरी. हालांकि विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं थे. लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ऐसा काम कर दिया, जिससे उनकी प्रशंसा अब चारो ओर होने लगी. विराट के इस काम के बाद फैंस ने एमएस धोनी को निशाने पर लिया.
Virat Kohli ने लूटी वाहवाही
- बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli)ने अभ्यास मैच नहीं खेला. वे पूरे मैच को डग आउट से बैठकर देख रहे थे. इस दौरान भारतीय टीम ने जब बांग्लादेश को 60 रनों से पराजित कर दिया.
- तब विराट कोहली बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
- विराट ने इस दौरान अंपायर से भी हाथ मिलाया. अब विराट के इस काम की सराहाना हो रही है. वहीं फैंस एमएस धोनी को निशाने पर ले रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
Virat Kohli shook hands with all the players after the match#viratkohli | #t20worldcup pic.twitter.com/71bj1XRilm
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) June 2, 2024
फैंस के निशाने पर एमएस धोनी
- दरअसल आईपीएल 2024 में आरसीबी बनाम सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया था. करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को हरा कर प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बनी.
- मैच के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने खूब जश्न भी मनाया था. इस दौरान एमएस धोनी आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए सीएसके की लाइन में सबसे आगे खड़े थे.
- लेकिन वो थोड़ा देर इंतज़ार करने के बाद पवेलियन लौट गए. दरअसल आरसीबी के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे. ऐसे में माही ने ज्यादा देर इंतज़ार नहीं किया और बिना हाथ मिलाए ही पवेलियन लौट गए.
- माही के इस फैसले की आलोचना भी हुई थी. अब टी-20 विश्व कप से पहले विराट ने अभ्यास मैच न खेलते हुए भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने पहुंचे, जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा हुई.
आईसीसी ने दिया आवॉर्ड
- विराट कोहली विश्व कप 2024 में चर्चा का विषय बने हुए हैं. विश्व कप से पहले आईसीसी ने साल 2023 के आवॉर्ड की घोषणा की थी, जिसमें विराट कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए पुरुस्कार दिया गया.
- विश्व कप से पहले खास तोहफा मिलना विराट के हौसले बुलंद करने जैसा है. हालिया फॉर्म भी उनकी कमाल की रही है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया है. मेगा इवेंट में भी विराट से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे