विराट कोहली ने रोहित शर्मा को दिया गुरुमंत्र, फिर अगली ही गेंद पर OUT हुए डीन एल्गर, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli ने रोहित शर्मा को दिया गुरुमंत्र, फिर अगली ही गेंद पर OUT हुए डीन एल्गर, VIDEO हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। पहले मुकाबले में उनके बल्ले का बोलबाला देखने को मिला था। विदेशी जमीन पर उन्होंने टीम के लिए जुझारू पारी खेल अहम योगदान दिया। इसके बाद दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान रोहित शर्मा को ऐसा गुरुमंत्र दिया जिससे टीम इंडिया को पलक झपकते ही घातक बल्लेबाज डीन एल्गर का विकेट मिल गया। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Virat Kohli का गुरुमंत्र आया टीम इंडिया के काम!

Virat Kohli

केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर तेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले पारी के छठे ओवर में ही टीम को तगड़ा झटका लग गया। दरअसल, इस ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने डीन एलगर का विकेट भारत को दिलाया।

हालांकि, इसमें अहम योगदान विराट कोहली (Virat Kohli) का रहा, जो ओवर शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को गुरुमंत्र देते दिखाई दिए थे। पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा को शॉर्ट लेग पर खड़े होने को बोला था। छठे ओवर की पहली दो गेंद डॉट रही। इसके बाद तीसरी गेंद पर दबाव के कारण डीन एल्गर बोल्ड हो गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

खेल रहे हैं अपना आखिरी टेस्ट मैच

dean elgar

हुआ ये कि छठे ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टम्प के बाहर डाली, जिसपर बल्लेबाज ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह गति से चकमा खा गए और गेंद गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी। इसी के साथ डीन एलगर की पारी का अंत हुआ।

डीन एलगर 15 गेंदों में चार रन ही बना सके, जिसके चलते वह काफी निराश नजर आए। बता दें कि पूर्व अफ्रीकी कप्तान का यह ये आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Dean Elgar Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team