4,4,4,4,4,4,4,4..... रणजी में विराट कोहली ने दोयम दर्जे के गेंदबाजों को कुटा, 173 रन की खेली पारी, जड़ी 25 शानदार बाउंड्री

Published - 23 Nov 2025, 02:11 PM | Updated - 23 Nov 2025, 02:14 PM

Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं।

इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और अपना शतक पूरा किया। चलिए आपको विस्तार से इस मैच के बारे में बताते हैं।

रणजी मुकाबले में Virat Kohli ने मचाया कोहराम

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इसी साल जनवरी महीने में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे, तब मैदान पर दर्शकों ने भीड़ लगा दी थी। लेकिन हम जिस मुकाबले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं यह मुकाबला साल 2010 में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में 173 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी। कोहली ने इस मुकाबले में गेंदबाजों को जमकर कूटा था और मैदान के चारों ओर शॉर्ट लगाए थे।

बंगाल के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की ओर से खेलने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुकाबले में 267 गेंद का सामना किया और 173 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 24 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 64.79 का रहा। इस मुकाबले में कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने अपने साथी जोड़ीदार शिखर धवन के साथ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 118 रन भी जोड़े थे। धवन ने इस मुकाबले में 42 रन बनाए थे।

Virat Kohli

यह भी पढ़ें : अफ्रीका ODI सीरीज में केएल-पंत होंगे कप्तान-उपकप्तान, लेकिन फिर न्यूजीलैंड ODI के लिए इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी कमान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बंगाल बनाम दिल्ली की टीम के बीच साल 2010 के रणजी सीजन में खेले गए इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 473 बनाए थे जिसमें अरिंदम दास ने 156 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 459 बनाए, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 173 रन बनाए।

वहीं रजत भाटिया ने 65 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में बंगाल ने तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए और इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ, क्योंकि चारों दिन का खेल खत्म हो गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की थी यह लग गया था कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

उसके बाद कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनाए। पूरे रणजी सीजन में विराट कोहली लगातार दिल्ली के लिए रन बना रहे थे। इसी वजह से उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ था।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से चोट के चलते हुआ बाहर

Tagged:

Virat Kohli Ranji trophy cricket news Delhi
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में यह पारी बंगाल की टीम के खिलाफ खेली थी।

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 173 रन बनाए थे।