15 सितम्बर से भारत दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपनी सीरीज शुरू करेगा, इसके लिए टी 20 टीम की कमान डी कॉक को सौपी गयी है. विराट कोहली भले ही टेस्ट अंक तालिका में पीछे गए हो, लेकिन इसके बाद अभी भी विराट का खौफ विरोधी टीम में दिखता है. दक्षिण अफ्रीका टीम के आक्रमक गेंदबाज रबाडा भी विराट कोहली की बल्लेबाजी के फैन बन गए है. इसीलिए उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है.
मैच से पहले रबाडा ने दी अपनी राय
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी टी 20 और टेस्ट सीरीज उनकी टीम के लिए एक मौका है कि वह मेहनत करके और एक अच्छा मैच खेल कर विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ एक जीत दर्ज कर सके.
प्रोटियाज 15 सितंबर से तीन टी 20 मैच खेलेगी और उसके बाद भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए इस बार दक्षिण अफ्रीका युवाओं के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमे कप्तान डी कॉक और रबाडा सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.
रबाडा ने पीटीआई से कहा,
"मैं वास्तव में अगले कुछ वर्षों में देख रहा हूं, यह हमारे लिए एक चुनौती है. यह एक यात्रा है, खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना चाहिए,हमें यह देखने की जरूरत है कि हम भारत के इस दौरे पर किस तरह की टक्कर दे सकते हैं.''
यह दौरा एक खराब विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा है. भले ही भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ी टीम है लेकिन टी 20 सूची में वह दक्षिण अफ्रीका के बाद 4 वें स्थान पर आती है.
रबाडा ने स्वीकार किया,
"उनका लक्ष्य खुद की तुलना करना भारत पिछले कुछ वर्षों में एक सफल टीम रही है. कुछ बदलाव हुए हैं और हमारी टीम अब काफी छोटी हो गई है. यह उन लोगों के लिए एक चुनौती है, जिन्होंने यहां पहले नहीं खेला है."
रबाडा ने भारत दौरे से पहले टीम का बढ़ाया मनोबल
इस बार अफ्रीका की टीम में फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और हाशिम अमला ,डेल स्टेन नहीं हैं जिन्हें विदेशी जमीन पर खेलने का अनुभव था. लेकिन रबाडा ने इसमें भी सकारात्मकता निकाल ली थी. रबाडा ने अंतरिम कोच हनोक नकेव के साथ कुछ समय भी व्यतीत किया था.
24 वर्षीय इस खिलाडी ने कहा,
"आपको इस स्थिति में हर पहलू को सकारात्मक रूप से देखने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि मैं उन लोगों के साथ खेल रहा हूं जिनके साथ मैंने स्कूल में खेल रखा है.
अनुभव की कमी के बावजूद, रबाडा ने कहा कि ऐसी धारणा है कि अभी भी मेहमान टीम शानदार मेजबान के खिलाफ जीत सकती है.
"हमारी टीम में कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू होगा, जिन्होंने कभी भी भारतीय टीम के खिलाफ नहीं खेला होगा. इस सीरीज के साथ हम यह जानेंगे कि हम कहाँ हैं, लेकिन हम इस बात को मान रहे हैं कि हम भी यह सीरीज जीत सकते हैं."
भारत के कप्तानी की बल्लेबाजी के लिए रबाडा का बयान
बुमराह के लिए तो रबाडा ने बोला था कि कुछ गेंदबाजों की ख़बरों को मीडिया हाइप करके दिखाती है, लेकिन विराट की बल्लेबाजी ने इनको भी अपना दीवाना बना लिया.
विराट की बल्लेबाजी को लेकर रबाडा ने कहा कि,
"विराट कोहली ने साबित किया है कि वह सफेद गेंद के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्हें पहले से ही खेल के साथ बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में माना जाता है. उनके विरुद्ध खेल कर एक खिलाड़ी खुद को परख सकता है.''
जिस तरह कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट विश्व बल्लेबाजी के "फैब फोर" बनाते हैं, रबाडा, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को गेंद के साथ शानदार तिकड़ी माना जाता है.