'आपका कैंसर को हराना सभी के लिए हैं प्रेरणादायक', Virat Kohli ने युवराज के इमोशनल खत का दिया प्यारा सा जवाब

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक इमोशनल खत लिखा था. साथ ही उन्हें एक प्यारा सा गोल्डन जूता भी भेंट किया था. जिसके बाद अब विराट ने भी सोशल मीडिया पर युवराज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्हें इस शानदार गिफ्ट के लिए धन्यवाद कहा है. कोहली ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब वो बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आते हैं.

विराट ने युवराज को दिया धन्यवाद

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उनके द्वारा लिखे गए ख़त और भेंट के लिए शुक्रिया अदा किया है. कोहली ने लिखा,

यह तारीफ ऐसे शख्स से आ रही है जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है, और यह मेरे लिए काफी मायने रखता है. आपकी कैंसर से लड़ाई और उसके बाद टीम इंडिया में आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा है. मैं आपको अच्छे से जानता हूं, मुझे पता है आप हमेशा दूसरे के लिए काफी दयालु और हमेशा दूसरों की देखभाल करने वाले इंसान रहे हैं.

युवराज सिंह के घर आया है नन्हा मेहमान

युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीज (Hezal Keech) से शादी की है. कुछ ही वक़्त पहले इस जोड़ी के घर एक प्यार सा मेहमान आया है. वही, विराट भी कुछ दिन पहले बेटी के पिता बने हैं. ऐसे में विराट (Virat Kohli) ने इसके बारे में लिखा,

अब हम दोनों एक पिता भी हैं और जानते हैं यह कितना बड़ा आशीर्वाद है मैं विश करता हूं कि आपके जीवन में ढेरों खुशियां हमेशा के लिए बनी रहें. 

विराट कोहली को मिला था एक शानदार गिफ्ट

इससे पहले मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए  एक खत लिखा था. जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की थी और साथ ही एक गोल्डन जूता भी गिफ्ट किया था. युवराज ने अपने ख़त में लिखा,

विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. आप उस एक युवा लड़के से शुरू होकर जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है. अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं. 

Virat Kohli team india yuvraj singh