11 साल पहले आज ही टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli ने किया था डेब्यू, खुद पोस्ट शेयर कर खास मौके को किया याद

Published - 20 Jun 2022, 11:30 AM

virat kohli test debut

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 20 जून का दिन बेहद खास है. उन्होंने इस दिन टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. विराट को भारतीय टेस्ट टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नंबर-1 तक पहुंचाया. भला ऐसे में 20 जून को कैसे भुलाया जा सकता है. वह भले ही पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक ना बना पाए हो. लेकिन, उनकी उपलब्धियों को भुला पाना बेहद मुश्किल है.

Virat Kohli ने आज ही के दिन पहनी थी सफेद जर्सी

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 20 जून 2011 एक ऐसी तारीख है. जिसे कोहली और उनके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि, इस दिन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इस खास मौके पर विराट कोहली ने अपने टेस्ट डेब्यू को अनोखे अंदाज में याद किया है.

विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें 17 सेकेंड का एक छोटा सा वीडियो दिखाया गया है. इस वीडियो के माध्यम से विराट ने अपनी सफेद जर्सी की यादें सजों रख रखी हैं. बता दें कि, व्हाइट जर्सी में नजर आने वाले विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किए आज 11 साल हो गए हैं.

100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं Virat Kohli

Virat Kohli-Team India
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना 100वां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वह ऐसा करने वाले 12वें खिलाड़ी बने. विराट कोहली भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं. 27 शतक और 28 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है.

वहीं विराट कोहली को सबसे सफल टेस्ट कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं. इसलिए कोहली को टेस्ट में विराट माना जाता है.

Tagged:

Virat Kohli team india Virat Kohli Latest News Virat Kohli Latest Video
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर