भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बीते 2 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है और उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं निकली है. इसके साथ ही अब इस नाकामयाबी के मामले में उनके नाम एक और खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. इसके बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) के की टेस्ट कप्तानी पर भी संकट मंडराने लगा है.
कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी मंडराया संकट
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज से पहले ही बीसीसीआई ने टेस्ट कप्तान से वनडे की मेजबानी छीन ली थी. इससे पहले टी20 फॉर्मेट की कप्तानी उन्होंने खुद की मर्जी से छोड़ा था. लेकिन, अब अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद एक और मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है. माना जा रहा है कि चयनकर्ता मौजूदा टेस्ट कप्तान की जगह किसी और को मेजबानी सौंप सकते हैं.
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब ये चर्चाएं जोरों पर हैं. यदि विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट कप्तानी पर संकट आता है तो इस पद के सबसे बड़े दावेदार रोहित शर्मा हो सकते हैं. लेकिन, इस समय बीसीसीआई हर प्रारूप में अलग कप्तान बनाना चाहता है. इसलिए रोहित के अलावा 29 साल के भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी टेस्ट कप्तानी की दावेदारी में ठोक सकते हैं.
रोहित से ज्यादा केएल की होगी टेस्ट कप्तानी में दावेदारी मजबूत
केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की मेजबानी सौंपी गई थी. हालांकि इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया था. लेकिन, सच्चाई यह भी है कि राहुल की कप्तानी का उनकी बल्लेबाजी पर किसी भी तरह का असर नहीं दिखाई देता वो अपने ही अंदाज में खेलते हुए दिखाई देते हैं. विराट (Virat Kohli) की गैरमौजदूगी में केएल राहुल ने जिस तरह से जोहान्सबर्ग टेस्ट की कप्तानी संभाली थी उससे हर कोई काफी खुश था.
यहां तक कि इंजरी के कारण जब रोहित शर्मा का वनडे सीरीज से पत्ता कटा तो बीसीसीआई ने केएल राहुल (KL Rahul) पर ही भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी सौंप दी. वहीं रोहित शर्मा को इसलिए भी टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने से बीसीसीआई पैर पीछे खींच रहा है क्योंकि वो इस समय 34 साल के हैं. उम्र इस स्टेज पर कई खिलाड़ी तो रिटायरमेंट का भी प्लान कर लेते हैं.
हर फॉर्मेट में अलग कप्तान रखना चाहता है बोर्ड
रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा. खासकर टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में. इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले बीसीसीआई ने खुद यह बात स्पष्ट की थी कि अब वो भी बाकि बोर्ड्स की तरह हर प्रारूप में अलग कप्तान नियुक्त करना चाहता है. ऐसे में कह सकते हैं कि विकाट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी खतरे में है.