विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब खबरें सामने आ रही हैं कि कप्तान कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। कोहली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इस बात का ऐलान किया है।
Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का किया फैसला
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जिंदगी में इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके बल्ले से अहम पारी निकली, लेकिन अब एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। विराट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब वह टेस्ट की कप्तानी छोड़ रहे हैं।
कोहली ने अपने पोस्ट में अब तक के सफर का जिक्र किया। विराट ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक बयान जार कर की जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने सात साल तक टीम को कड़ी मेहनत से सही दिशा में ले जाने की कोशिश की. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी. हर चीज का कभी न कभी अंत होता है और अब मेरे टेस्ट कप्तान के सफर का भी हो गया.”
उन्होंने कहा, “इस सफर में कई उतार चढ़ाव रहे. लेकिन कभी भी प्रयास और विश्वास की कमी नहीं रही. मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखा. अगर मैं ये नहीं कर सका तो मुझे पता था कि ये सही चीज नहीं है मेरे दिन में पूरी स्पष्टता है.”
अब किसी भी टीम के कप्तान नहीं रहे Virat Kohli
Virat Kohli ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. वनडे कप्तानी से कोहली को हटाए जाने के बाद काफी विवाद भी हुआ था। लेकिन अब साउथ अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद कोहली ने खुद पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.
Virat Kohli ने हालिया समय में अपनी हर टीम की कप्तानी या तो छोड़ दी या उन्हें हटा दिया गया. विराट ने आईपीएल 2021 के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अगले सीजन से कप्तानी नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि विराट मौजूदा समय में किसी भी टीम के कप्तान नहीं हैं।
साउथ अफ्रीका में खेली बतौर कप्तान आखिरी सीरीज
विराट कोहली ना केवल एक नाम बल्कि एक युग है, जिसकी कप्तानी का वक्त अब खत्म हो गया। 2014 से टेस्ट व 2017 से वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे Virat Kohli के नाम के आगे अब किसी भी फॉर्मेट में 'कप्तान' नहीं लगेगा। बतौर कैप्टन उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज में आखिरी बार टीम का नेतृत्व किया।
जहां, 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत को शानदार हुई, लेकिन भारत इस सीरीज को 1-2 से हार गया। इसी के साथ विराट की कप्तानी काल का भी अंत हो गया।