यहां देखिए विराट की 7 सालों की टेस्ट कैप्टेंसी का 'रिपोर्टकार्ड', जानिए कब कहां रचा कौन सा इतिहास

Published - 16 Jan 2022, 05:24 AM

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका में 2-1 से टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है. इस बात की पुष्टि खुद विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके की है. कोहली ने ट्विटर पर शेयर की अपनी पोस्ट में लिखा कि 7 साल से मैंने लगातार कड़ी मेहनत कर हर रोज़ टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश की है. मैंने बिल्कुल ईमानदारी से अपना काम किया और कोई भी कमी नहीं छोड़ी. लेकिन हर जर्नी का एक अंत होता है, और मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है.

2014 में धोनी के बाद बने थे टेस्ट कैप्टन

Virat Kohli
Courtesy: Google Image

विराट कोहली ने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली थी. विराट कोहली ने टीम इंडिया की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें वह 40 मैच जीतने में सफल रहे हैं. वहीं उनकी कप्तानी में भारत को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे.

आपको बता दें कि साल 2018 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही ज़मीन पर टेस्ट सीरीज़ में हराया था और इतिहास रचा था. इसी के साथ उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया पहली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलते हुए फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा विराट की कप्तानी में ही टीम ने टेस्ट में नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त की.

इतना ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में भी पहली बार हराया था. टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा. बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत ने एक भी होम टेस्ट सीरीज नहीं हारी. घर में खेली गई सभी (11) टेस्ट सीरीज में भारत ने जीत हासिल की.

विराट कोहली है टीम इंडिया के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान

Virat Kohli
Courtesy: Google image

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. विराट ने कुल 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने 40 जीते हैं. वहीं भारत ने इनकी कप्तानी में 17 मैच हारे जबकि 11 मैच ड्रॉ करवाए हैं. टेस्ट में कप्तानी की बात करें तो कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान टेस्ट में 27 मैच जीते हैं जबकि सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 21 टेस्ट मैच जीते हैं. जो महानता विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की है, उसकी वजह से उनका नाम टेस्ट क्रिकेट में सालों- साल याद रखा जाएगा.

सबसे सफल टेस्ट कप्तान में विराट की गिनती

Virat Kohli
Courtesy: Google image

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा सफलता स्टीव वॉ ने हासिल की है. उन्होंने बतौर ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान 57 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 41 मैच जीते हैं.इनका विन प्रतिशत इस दौरान 71.93 का रहा. इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच हारे हैं जबकि 7 मैच ड्रॉ करवाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान खेले गए अपने 25 मैचों में से 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 6 मैच ड्रॉ करवाए हैं और 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 62.34 का रहा.

इसके बाद तीसरे नंबर पर बारी आती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की. इन्होने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में 77 मैचों में कप्तानी की है, जिसमे उन्होंने 48 मैच जीते, 16 हारे जबकि 13 मुकाबले ड्रॉ करवाए. इसके बाद बारी आती है चौथे मोस्ट सफलतम कप्तान की, वो और कोई नहीं बल्कि हम सबके चहेते Virat Kohli है. उन्होंने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें वह 40 मैच जीतने में सफल रहे, इस बीच उन्हें 17 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा जबकि वहीं विराट ने 11 मैच ड्रॉ करवाए.

बतौर कप्तान विराट का टेस्ट में प्रदर्शन

Virat Kohli

विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए भारत के लिए सेकड़ो रन बनाए हैं, और भारत को अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर कई टेस्ट मैच भी जितवाए हैं. Virat Kohli ने कप्तानी करते हुए 68 मैचों में कुल 113 पारियां खेली हैं, जिसमे उन्होंने ताबरतोड़ तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए 54.80 की एवरेज से 5864 रन बनाए हैं. जिसमे विराट ने 18 अर्धशतक के साथ 20 शतक भी जड़े हैं.

विराट का बल्लेबाज़ी करते हुए इस दौरान उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रहा है. विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए अपने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है, और भारत के लिए कई बार मुश्किल परिस्थितियों में आकर बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को भी बखूबी संभाला है.

Tagged:

Virat Kohli