भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करती हुए एक मजबूत शुरूआत कर ली है। इस शुरूआत को बेहतर बनाने में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान शर्मा और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लेकिन, इसी बीच गिल ने अपने करियर का दूसरा और महत्वपूर्ण शतक लगाकर भारत को एक अच्छी स्थिति में ला गिराया है। पुजारा का विकेट गिरने के बाद जैसे ही किंग कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वैसे ही मैदान पर सारा तेंदुलकर के नाम के नारे लगने लगे, जिसके बाद कोहली ने गिल से मजाक करना शुरू कर दिया।
Virat Kohli ने अनोखे अंदाज में गिल को दी शतक की बधाई़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और निर्णायक मुकाबले में युवा बल्लेबाज गिल शतक लगाकर टीम इंडिया की राह आसान बना दी है। उन्होने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कंगारू टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। गिल ने एक भी कंगारू गेंदबाज नहीं छोड़ा जिसकी कुटाई नहीं की। इसी बीच उन्होने शतक लगाने के बाद अपने इस शतक को कोहली (Virat Kohli) की और सिर नतमस्तक कर जश्न मनाया।
इसी के साथ ही जैसे ही किंग कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे वैसे ही उन्होंने विस्फोटक शतक की बधाई गिल को अपने स्टाईल में दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। दरअसल, कोहली गिल के शतक से इतने प्रभावित हुए कि उनसे उन्हें बधाई दिए बगैर रहा नहीं गया। कोहली ने उन्हें एक अनोखे अंदाज में शतक लगाने की शुभकामनाए दी। वहीं इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक "हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो" के नारे लगाने लगे। यह देखकर कोहली (Virat Kohli) गिल के पास गए और पहले तो वह जोर-जोर से हंसे फिर इसके बाद उन्होंने गिल की छाती का हाथ से थपथपाकर शाबाशी दी।
ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा हुआ। जिसका सामना करने में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बहतरीन शुरूआत दिलाई। इसके बाद गिल ने पुजारा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी ठोका। उन्होंने यह शतक 194 गेंदो में बनाया। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने 74 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर कोहली (Virat Kohli) 18 और गिल 123 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।