Virat Kohli: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से मात दी है. वहीं अब भारत का अगला मुकाबला विश्वकप में नीदरलैंड्स से 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में है.
जिसके लिए भारतीय टीम सिडनी भी पहुंच गई है और अगले मैच के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है. बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया की मेलबर्न से लेकर सिडनी तक की सफर का वीडियो शेयर की गई है. जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी दिख रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को फैंस ने वीडियो में घेर रखा है और उनके साथ तस्वीरें खिचवा रहे हैं.
सिडनी एयरपोर्ट पर Virat Kohli से मिलने पहुंची फैंस की भीड़
आपको बता दें कि टीम इंडिया मेलबर्न में पाकिस्तान को मात देकर अपने दूसरे मैच के लिए सिडनी पहुंच गई है. जिसके सफर का वीडियो हाल ही में बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए बेताब हैं. फैंस की भीड़ ने किंग कोहली (Virat Kohli) को रुकने पर मजबूर कर दिया.
जिसके बाद कोहली (Virat Kohli) ने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें खिचवाई और उनको ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी वीडियो में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देख कर सबको ऐसा लग रहा है कि टीम का माहौल काफी "ज़्यादा अच्छा है. सबके बीच में एक अच्छी बॉन्डिंग नज़र आ रही है.
"मुझे बचाने के लिए शुक्रिया"
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में रविचंद्रन अश्विन को शुक्रिया कहते हुए भी नज़र आ रहे हैं. वह अश्विन से कहते हैं कि
"मुझे कल बचाने के लिए शुक्रिया"
दिनेश कार्तिक का इससे मतलब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से था. जिसमें डीके आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर आउट तब आउट हुए थे जब टीम को 2 गेंदों में 2 रनों की दरकार थी. लेकिन कार्तिक के आउट होने के बाद भारत को किसी भी हाल में एक गेंद पर 2 रन बनाने थे.
ऐसे में कार्तिक के बाद नए बल्लेबाज़ के रूप में रविचंद्रन अश्विन पिच पर आए और उन्होंने बहुत चतुराई से टीम के लिए 2 रन बटोर लिए. जिसके लिए कार्तिक उनका शुक्रिया करते हुए नज़र आ रहे हैं.
हार्दिक पंड्या नन्हें अगस्त्या के साथ आए नज़र
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वीडियो में अपने नन्हें बेटे अगस्त्या पंड्या के साथ नज़र आ रहे हैं. अगस्त्या वीडियो में हार्दिक की गोद में नज़र आ रहे हैं. ऐसे में जब हार्दिक के पास कैमरा जाता है तो वह कैमरा में देखकर मुस्कुराते हुए अपने बेटे अगस्त्या के साथ आगे निकल जाते हैं.
इसके अलावा बात करें नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तो, मैच गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा. जिसकी मेज़बानी सिडनी कर रहा है. बहरहाल, टीम इंडिया इस मुकाबले की फेवरेट है. दर्शक इस मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो:
Hello Sydney 👋
— BCCI (@BCCI) October 25, 2022
We are here for our 2⃣nd game of the #T20WorldCup! 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/96toEZzvqe