इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद निराशाजनक शुरुआत की है। शुरुआती दो मैच में टॉस हारने के बाद आखिरकार इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉस जीते और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर उनका ये फैसला टीम पर भारी पड़ते नजर आया और पूरी टीम पहली पारी में सस्ते में आउट हो गई और इस तरह भारत सिर्फ 78 रन पर ही सिमट गया।
Virat Kohli ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टॉस हारने के बाद आखिरकार सिक्का उछला और भारतीय कप्तान Virat Kohli के पाले में गिरा। इसके बाद उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद कोहली ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, जिसमें वह लॉर्ड्स टेस्ट वाले खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे। एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया।
कप्तान कोहली ने परिस्थितियों को देखते हुए बल्लेबाजी चुनी। आसमान साफ है और सूरज निकला हुआ था, जिसको देखते हुए विराट ने बैटिंग का फैसला तो कर लिया, लेकिन उनकी टीम उनके फैसले को सही साबित नहीं कर सके।
गलत फैसले के चलते 78 पर सिमट गई टीम
Virat Kohli ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहली बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए। पहले ही ओवर में केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन आउट हो गए। इसके बाद क्रमश: चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 7, अजिंक्य रहाणे 18, ऋषभ पंत 2, रवींद्र जडेजा 4, रवींद्र जडेजा 4, मोहम्मद शमी 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज 3 रन पर पवेलियन लौट गए।
वहीं इशांत शर्मा 8 रन पर नाबाद रहे। इस तरह भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लिश कमेंटेटर्स ने विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। कोहली ने सिर्फ मौसम देखकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जबकि पिच शुरुआत में डाइसी थी, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज उसे पढ़ नहीं सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए।