VIDEO: "किसी भी कीमत पर..." भारत-पाक मैच से पहले किंग कोहली की विरोधियों को खुली चेतावनी, नहीं बचेगा अब कोई

Published - 27 Aug 2022, 08:38 AM

Want To Make My Team Win At Any Cost said virat kohli- VIDEO

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. वह लगातार बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद कोहली सिर्फ इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे. जहां पर उनका उच्चतम स्कोर 6 पारियों में सिर्फ 20 रन था.

वहीं उसके बाद विराट को ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए आराम दिया गया. जिसके बाद अब वह (Virat Kohli) एशिया कप 2022 में सीधा वापसी करते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में उन्होंने इस मेगा टूर्नामेंट से पहले अपने आत्मनिरक्षण, एहसास और आगे बढ़ने के अपने तरीके के बारे में बात की है.

Virat Kohli ने खुद को लेकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli

भारतीय टीम के 33 वर्षीय बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई से एशिया कप 2022 से पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने आत्मनिरक्षण, एहसास और आगे बढ़ने को लेकर कहा,

"मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो सुबह उठता है और ऐसा महसूस करता है, 'ठीक है, देखते हैं कि मेरे लिए आज दिन में क्या है', और हर उस चीज़ का हिस्सा बनता हूं जो मैं दिन भर पूरी उपस्थिति, भागीदारी और खुशी के साथ कर रहा हूँ और जो मैं हमेशा से रहा हूँ, ”

"मेरे पास हर गेंद पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ है"

Virat Kohli

स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बीसीसीआई से बातचीत करते हुए आगे इस बात का भी ज़िक्र किया है कि वह इस बात से बहुत ज़्यादा खुश हैं कि उनके पास टीम के लिए हर गेंद पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ है. विराट (Virat Kohli) ने कहा,

“लोग मुझसे बहुत पूछते हैं कि आप मैदान पर ऐसा कैसे करते हैं और आप इतनी तीव्रता से कैसे आगे बढ़ते हैं. मैं बस उन्हें बताता हूं, मुझे खेलना पसंद है, और मुझे इस तथ्य से प्यार है कि मेरे पास हर गेंद पर योगदान करने के लिए बहुत कुछ है और मैं मैदान पर अपनी ऊर्जा का शत प्रतिशत देता हूं. ”

"मैं किसी भी कीमत पर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं"

Virat Kohli

विराट कोहली ने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं. चाहे उसके लिए उन्हें मैदान के बाहर जाते हुए सांस ही क्यों ना आए वह फिर भी ऐसा करेंगे. कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

"मेरे लिए, यह कभी भी असामान्य नहीं लगा, बाहर के बहुत से लोगों ने मुझे देखा, और यहां तक ​​कि टीम के भीतर भी खिलाड़ी मुझसे पूछते हैं कि 'आप इसके साथ कैसे बने रहते हैं' और मैं सिर्फ एक साधारण बात कहता हूं, मैं अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं. किसी भी कीमत पर और अगर इसका मतलब है कि जब मैं मैदान से बाहर निकलता हूं तो मेरी सांसें थम जाती हैं तो ऐसा ही हो. मैं इस तरह की तैयारी कर रहा हूं ताकि मैं उस तरह से खेल सकूं। तो वो नेचुरली नहीं हो रहा था और मुझे पुश करना पड़ा था."

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2022 bcci ind vs pak 2022