IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज करने के साथ-साथ सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में टींम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से विराट कोहली धीरे-धीरे फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. किंग कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दूसरे मुकाबले में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वहीं इस मैच से जुड़ा कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैच से पहले खिलाड़ियों के हर्डल में विराट कोहली (Virat Kohli) अन्य साथियों के साथ जीत का गुरूमंत्र देते हुए नजर आ रहे हैं.
खिलाड़ियों के हर्डल में Virat Kohli ने दिया गुरू मंत्र
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सलाह टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी मायने रखती है. क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीनों प्रारूप में नबर-1 बनाया है. ऐसे में अच्छी बात यह कि रोहित कप्तान बनाए जाने के बाद भी वो अपनी सलाह देने से गुरेज नहीं करते हैं. ऐसा कुछ नजारा दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबले से पहले देखने को मिला,
वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि किंग कोहली टीम के खिलाड़ियों के हर्डल में चर्चा करते हुए नजर आ रहे है. जिसमें सभी साथी खिलाड़ी उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं. जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को भी देखा जा सकता है. इस 30 सैकेंड़ के वीडियों में कोहली खिलाड़ियों कमाल की ऊर्जा भरते हुए नजर आ रहे हैं. विराट की प्लानिंग का नतीजा साफ तौर से देखा जा सकता है कि उन्होंने मेहमान टीम को 16 रनों से धूल चटा दी.
यहां देखें वीडियो -
Virat Kohli giving huddle talk is beautiful.pic.twitter.com/her6ARBLbB
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
टी20 विश्व कप से पहले गरज रहा है किंग कोहली का बल्ला
ऑस्टेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं. इन दिनों कोहली को खेलते हुए देख कर ऐसा लग रहा है पुराने वाले विराट बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाने वाले कोहली की बल्ला दोबारा अपने रंग में नजर आता दिखाई दे रहा है. उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. ऐसे में रन मशीन से फैंस को उम्मीदें होगी कि वो ऑस्टेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप ताबड़तोड़ अंदाज में रन बाए.