इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट में हलचल का केंद्र बने हुए हैं। 4 महीने पहले सभी फॉर्मैट में कप्तानी करने वाले कोहली अब किसी भी फॉर्मैट में भारत के कप्तान नहीं है। इस बीच उनके और बीसीसीआई के बीच विवाद की खूब खबरे आई। यहां तक कि विराट और रोहित शर्मा के बीच अनबन के कयास भी लगाए जा रहे थे। आज यानी रविवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कह डाली है।
एक तस्वीर से कई लोगों को जवाब
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते है। विराट के इंस्टाग्राम पर लगभग 180 मिलियन फालोअर है। रविवार की सुबह विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट शीशे के आगे खड़े हो कर खुद को देख रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा कि "हमेशा आपका मुकाबला अपने आप से ही होता है"
इस तस्वीर में विराट के तेवर और इस कैप्शन से साफ होता है कि क्रिकेट के किंग कोहली को बाहरी दुनिया में चल रहे विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ता है। विराट के फैंस द्वारा इस तस्वीर पर ढेर सारे लाइक और कमेंट्स किए जा रहे हैं। विराट के लुक को भी इस तस्वीर में बेहद पसंद किया जा रहा है।
Virat Kohli और BCCI के बीच कथित विवाद
विराट कोहली (Virat Kohli) को विवादास्पद रूप से वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनके और बीसीसीआई के बीच विवाद की खबरे सामने आ रही थी। जिसको लेकर विराट के फैंस बीसीसीआई (BCCI) पर लगातार हमलावर रहे थे। इस मामलें में आग में घी तब पड़ गया जब विराट ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। बहरहाल, अब विराट के द्वारा रविवार को उस तस्वीर को साझा करने के बाद उनके फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि विराट पर अब किसी भी चीज का दबाव नहीं है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2017 में टीम इंडिया की वनडे फॉर्मैट में कप्तानी करना शुरू किया था। अब विराट पहली बार भारत बनाव वेस्ट इंडीज घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे। इस सीरीज में विराट कोहली से बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। इस सीरीज में विराट अपने करियर का 71वां शतक भी जड़ सकते हैं।