'कई बार आप जीतते हैं और कई बार...', RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हर दिल के अजीज हैं. वह भले ही इस सीजन कुछ खास रन नहीं बना पाए हो. लेकिन, उनके फैंस का प्यार विराट के लिए कम नहीं हुआ. क्योंकि, विराट के फैंस जानते हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली भी अपने प्रशंसकों और फ्रैंचाइजी का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले. आईपीएल से सफर खत्म हो जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने फैंस का दिल जीत लेने वाली बात कही है.

Virat Kohli ने कहा अगले सीजन में फिर मिलेंगे

आरसीबी की टीम ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. फैंस को एक उम्मीद जगी थी कि फाफ की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल का खिताब जीतेगी, पर राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर-2 में हराकर आरसीबी के प्रशंसकों और फ्रैंचाइजी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खैर हार जीत तो खेल में लगी रहती है.

एक टीम जीतेगी और एक टीम हारेगी. यह क्रिकेट का हिस्सा है. ऐसे में आरसीबी के फैंस को नाराज होने की जरूरत नहीं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के15वें सीजन की खट्टी-मीठी यादों को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. विराट भी जानते हैं कि उनके रन ना बनाने से फैंस के दिलों पर गहरी चोट पहुंची है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ट्वीट में लिखा कि,

“कई बार आप जीतते हैं और कई बार नहीं. लेकिन 12th मैन आर्मी के तौर पर आप लोग शानदार रहे. हमेशा हमारा सपोर्ट किया. मुश्किल दौर में भी हौसला बढ़ाया. आपने क्रिकेट को स्पेशल बना दिया. सीखना कभी नहीं रूकता है. टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और इस फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया. आगे सीजन में आपसे मिलते हैं. प्ले बोल्ड.”

जानिए इस सीजन में विराट का प्रदर्शन कैसा रहा ?

Virat Kohli MOM vs GT-IPL 2022 Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी का साल 2008 से हिस्सा हैं. वह आईपीएल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इतने लंबे समय तक एक फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. वहीं विराट ने इस टीम की कमान साल 2013 में अपने हाथों में थामी थी. उसके बाद साल 2021 में उन्होंने कप्तान छोड़ने का मन बना लिया.

जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस को नया कप्तान बनाया गया. हालांकि विराट के लिए यह सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 16 मैचों में 22.73 की औसत से केवल 341 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 115.99 रहा. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए.

Virat Kohli RCB IPL 2022 Virat Kohli Latest Instagram Post virat kohli latest twitter post Virat Kohli News