VIDEO: ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ से भिड़े विराट कोहली, प्लेइंग-XI से बाहर करने पर सुनाई खरी-खोटी, चुपचाप सुनते रहे कोच साहब

Published - 01 Aug 2023, 02:41 PM

VIDEO: ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ से भिड़े Virat Kohli, प्लेइंग-XI से बाहर करने पर सुनाई खरी-खोटी

वेस्टइंडीज़ के साथ खेली गई तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज़ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसकों के लिए किसी बुरी सपने से कम नहीं रही है। पूरी श्रृंखला के दौरान भारतीय फैंस उनकी बल्लेबाज़ी देखने के लिए तरस गए। दरअसल, कैरेबियाई टीम के खिलाफ़ विराट कोहली (Virat Kohli) को एक भी मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला। इसी बीच पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हो रही है।

ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ से भिड़े Virat Kohli

virat kohli

मंगलवार को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर विंडीज़ कप्तान शाई होप ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जब टॉस के बाद भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की तो सब हैरान रह गए।

धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को निर्णायक मुकाबले के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा। निर्णायक मुकाबले के दौरान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को बेंच पर बैठना पड़ा। टीम प्रबंधन ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर अन्य खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल किया। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आ रहे है जिसको देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच बहसबाज़ी हो रही है।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में बैठे नज़र आ रहे हैं। इसमें राहुल द्रविड़ पर पूर्व कप्तान भड़कते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, दोनों को देखकर लग रहा है कि ये किसी विषय पर महज़ चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli आए राहुल द्रविड़ पर भड़कते नज़र

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli WI vs IND 2023 Rahul Dravid
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर