"उसके बोलने से फर्क नहीं पड़ता", शतक के बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर को दिया दो टूक जवाब, कर डाली बोलती बंद

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसके बोलने से फर्क नहीं पड़ता", शतक के बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर को दिया दो टूक जवाब

SRH vs RCB: आईपीएल 2023 का 65वां लीग मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास साबित हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोहली करीब 4 साल बाद आईपीएल में शतक लगाने में सफल रहे। इस मैच में विराट कोहली ने 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 63 गेंदों का सामना किया था।

अपनी कातिलाना पारी के दौरान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों की नींद उड़ाते हुए 12 चौके और 4 छक्के लगाए. इस शतक के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आइए आपको बताते हैं कि विराट ने मैच के बाद क्या कहा।

मैच के बाद सुर्खियों में आया विराट कोहली का बयान

Virat Kohli

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,

"खेल के आकार को देखते हुए, यह एक बहुत ही खास पारी रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत अच्छा स्कोर बनाया। गेंद भी ग्रिप कर रही थी। फाफ यहाँ अलग स्तर पर बल्लेबाजी कर था। मेरे पास कुछ शांत शॉट्स थे, जिस तरह से मैं नेट्स में हिट कर रहा था वह बीच में नहीं आ रहा था। कभी भी पिछले रिकॉर्ड को मत देखो (एसआरएच के खिलाफ बड़ी संख्या नहीं)। मैंने पहले ही अपने आप को इतने तनाव में रखा की बाहर कोई क्या कह रहा हैं । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

बता दें कि विराट कोहली ने यहां किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन फैंस इस बयान को गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग हुई थी। इसके बाद विराट कोहली के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली. हालांकि, SRH के खिलाफ शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करार देते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया है।

विराट कोहली दर्शकों को दिया धन्यवाद

IPL 2023: Cricket fraternity reacts in amazement as Virat Kohli's imperious ton powers RCB to 8-wicket win over SRH
मैच के दौरान हैदराबाद के स्टेडियम में आरसीबी को मिले समर्थन के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा,

'मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे हर जगह प्रशंसकों से प्यार मिला। आज दर्शक शानदार थे। उनकी प्रतिक्रिया देखकर मैंने फॉफ से कहा कि यह मुझे घरेलू खेल जैसा लगता है। प्रशंसक आरसीबी के लिए तालियां बजा रहे थे और मेरा नाम भी ले रहे थे।

मुझे विश्वास है कि आप यह बात नहीं बना सकते। मैं किसी को मुझे फॉलो करने या प्रेरित करने के लिए मजबूर नहीं करता। मैं अपने आप में मैदान पर हूं। मैं मैदान पर जो कुछ भी करता हूं, उसे पूरी ईमानदारी के साथ करता हूं। मैं खुद को लोगों से जोड़ता हूं। जब मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो लोगों को खुश देखकर मुझे खुशी होती है। मैं इस पद पर आकर बहुत खुश हूं

Virat Kohli विराट कोहली SRH IPL 2023