8 मौके जब भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर आए विराट कोहली, जाने कैसा रहा प्रदर्शन

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
10 मौके जब विराट और रोहित को एक साथ खेलते देख झूम उठे भारतीय फैंस, खूब लगे चौके और छक्के

इंग्लैंड के साथ खेले गए T20I सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज करके, सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। मगर इससे भी ज्यादा जिसे फैंस ने इंज्वॉय किया, वह है विराट कोहली (Virat Kohli) का रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना। दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत देकर, जीत के लिए मंच तैयार किया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली पहली बार T20I क्रिकेट में ओपनिंग करने नहीं उतरे, बल्कि इससे पहले वह कई बार फटाफट फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन मौकों के बारे में जब T20I क्रिकेट में Virat Kohli ने ओपनिंग की है।

Virat Kohli 8 बार कर चुके हैं T20I क्रिकेट में ओपनिंग

virat kohli

1- विराट कोहली (Virat Kohli) ने T20I क्रिकेट में सबसे पहली बार 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2011 में, T20I सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनिंग की थी। इस मैच में कोहली के ओपनिंग पार्टनर थे मुरली विजय। मैच में विराट ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए थे और बकीस बोथा ने आउट किया था।

2- दूसरी बार Virat Kohli ने T20I क्रिकेट में 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग की। इस मैच में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी और 70 रनों की पारी खेली थी।

3- एक लंबे अंतराल के बाद 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीन पार्क में Virat Kohli ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी। इस मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।

4- विराट ने इंग्लैंड के साथ 2017 में खेली गई T20I सीरीज के दूसरे मैच में भी केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी। जहां, उन्होंने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए थे और क्रिस जॉर्डन ने उनका विकेट लिया था।

virat kohli

5- इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी Virat Kohli ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी। जहां, उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए थे। इस मैच में रन मशीन कोहली रन आउट हुए थे।

6- 2017 में वेस्टइंडीज दौरे पर सबीना पार्क में Virat Kohli ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी। इस मैच में उन्होंने 22 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।

7- 2018 में आयरलैंड के खिलाफ Virat Kohli ने T20I सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी। इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर 9 रन बनाए थे।

Virat Kohli

8-  इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ने T20I क्रिकेट में आठवीं बार ओपनिंग की। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की और वह मैच में 80 रनों पर नाबाद रहे।

रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड