वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले विराट कोहली को झटका, अजीत अगरकर के इस फैसले से बर्बाद हो जाएगा करियर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli को वर्ल्ड कप 2023 से तीन महीने पहले लगा झटका, अजीत अगरकर के इस फैसले से बर्बाद हो जाएगा करियर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्लेबाजी कौशल से हर कोई वाकिफ है। टी20 क्रिकेट हो या टेस्ट हर फॉर्मेट में उन्होंने अपने बल्ले से धूम मचाई है। किंग कोहली ने अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से दुनियाभर में लाखों फैंस का दिल लूटा है। विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि उनका टी20 करियर खत्म हो चुका है। वहीं, नए चयनकर्ता अजीत अगरकर के एक फैसले ने उनका करियर ही बर्बाद कर दिया।

अजीत अगरकर के इस फैसले ने किया Virat Kohli का टी20 करियर बर्बाद!

Virat Kohli

दरअसल, भारतीय टीम को पांच मैच की टी20 सीरीज में वेस्टइंडिज़ का सामना करना है. अगस्त में कैरेबियाई जमीन पर टीम ये श्रृंखला खेली जाएगी. जिसके लिए नए मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 4 जुलाई को ही टीम की नियुक्ति कर दी है. पूर्व खिलाड़ी ने टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. लेकिन भारतीय दल में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. इस टीम को देखने के बाद से ही कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर के इस फैसले ने विराट कोहली का टी20 करियर खत्म कर दिया है.

लंबे समय से नहीं मिली है Virat Kohli को टी20 टीम में जगह

Virat Kohli

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 गंवा देने के बाद से ही भारतीय टी20 टीम में नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में शामिल कर रहे हैं। इसलिए विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय दल में जगह ही नहीं बना पा रहे। विराट कोहली को आखिरी बार विश्वकप में ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्हें टी20 मैच में रेस्ट दिया गया है। ऐसे में विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम के दरवाजे बंद समझे जा रहे हैं।

शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल रही Virat Kohli को टीम में जगह

Virat Kohli

विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टी20 से दूर रखने की पहल पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा ने की थी, जिसको अब अजीत अगरकर आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि, उनका ये फैसला टीम इंडिया के इस सुपरस्टार खिलाड़ी का टी20 करियर खत्म कर रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में किंग कोहली के आंकड़े कमाल के नजर रहे हैं। उन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4008 रन बनाए हैं।

इसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। अब इसे वर्क लोड कहें या युवा खिलाड़ियों को मौका देने का बहाना लेकिन सच तो ये है कि विराट कोहली पिछले 8 महीने से टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ेंIPL से धक्के देकर निकाला गया बाहर, अब टीम इंडिया से भी विराट कोहली के जिगरी दोस्त का हुक्का पानी हुआ बंद

Virat Kohli bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम