Virat Kohli: एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली सहित टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शामिल नहीं होने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) दिनभर सुर्खियों में रहे और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसमें कोहली के साथ हादसा होते होते बच गया. आईए बताते हैं पूरा मामला...
बाल बाल बचे विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) बेशक मैच नहीं खेल रहे थे लेकिन फिल्ड में वे काफी एक्टिव नजर आए. एक क्षण ऐसा भी आया जब बाउंड्री के पास खड़े होकर वे फैंस की तरफ देख रहे थे. इतने फिल्ड को कवर करने वाली गाड़ी उनके नजदीक आ गई. वे उस गाड़ी की तरफ से नहीं देख रहे थे इसलिए वहीं खड़े थे. इतने में ड्राइवर ने हॉर्न बजाई इसके बाद विराट मुस्काते हुए गाड़ी के सामने से हट गए. अगर विराट अनजाने में एक दो कदम बिना देखे गाड़ी की तरफ बढ़े होते तो शायद वे टकरा जाते लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ ने किसी भी तरह की अनहोनी को टाल दिया.
यहां देखें वीडियो -
Virat 😂😂 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FymHzYrZ3E
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 15, 2023
वॉटर बॉय बन किया मनोरंजन
विराट कोहली (Virat Kohli) जितने बड़े क्रिकेटर हैं उससे भी बड़े टीम मेट और एंटरटेनर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर कोहली भारतीय गेंदबाजी के दौरान साथी खिलाड़ियों के लिए वॉटर बन गए थे. वे अपने साथी खिलाड़ी सिराज के साथ फिल्ड में पानी लेकर आए थे. जिस अंदाज में वे फिल्ड में आए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
Virat Kohli the water boy 😜♥️#ViratKohli𓃵 #INDvsBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/jBElz6Ykdp
— Sahid Pathan (@Sahidpathan69) September 15, 2023
क्या फाइनल में आएगा 48 वां शतक?
विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़े मौकों का खिलाड़ी माना जाता है. जब भी बड़ा इवेंट होता है या फिर टीम मुश्किल में होती है तो विराट टीम के लिए खड़े नजर आते हैं और बड़ी पारी खेलते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में वनडे का 47 वां शतक लगाने वाले कोहली से एशिया कप 2023 के फाइनल में भी उनके फैन शतक की उम्मीद कर रहे हैं. देखना फाइनल में विराट श्रीलंकाई गेंदबाजों के साथ कौन सा कारनामा करते हैं.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल को मिली कप्तानी, अश्विन-सुंदर-नटराजन की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान