विराट कोहली ने जो रूट पर उठ रहे सवाल का किया बचाव, बोले- कप्तान टीम के लिए हमेशा करता है अच्छा फैसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli-Joe Root

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर बढ़त बना ली है. इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो रूट (Joe Root) की कप्तानी पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ जीत के लिए ही नहीं बल्कि कई मायनों में यादगार बन गया है. इस मुकाबले में विवाद तो हुआ ही, लेकिन, जसप्रीत बुमराह और शमी ने बल्लेबाजी के दौरान एक लंबी पार्टनरशिप से भी एक अलग छाप छोड़ दी. तो वहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

लॉर्ड्स में रूट की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

Virat Kohli

तीसरा टेस्ट मैच आज से दोनों टीमों के बीच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विरोधी टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं. सलामी जोड़ी के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी इंग्लिश मैनेजमेंट ने बदलाव किए हैं. सिब्ले प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. तो वहीं भारतीय टीम की सलामी जोड़ी की बात करें तो केएल राहुल और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जो रूट रन बटोर रहे हैं.

उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी शतकीय और अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई थी. खेल के 5वें दिन की शुरूआत तक इंग्लैंड भारत पर दबाव बनाने में कामया रहा था. लेकिन, जस्सी और शमी के बीच हुए 89 रन की साझेदारी के बाद यह मुकाबला इंग्लैंड के हाथ से निकल गया था.

भारतीय कप्तान ने किया जो रूट का बचाव

publive-image

मुकाबले के 5वें दिन जिस तरह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के खिलाफ गेंदे डाल रहे थे. उससे एक बात स्पष्ट थी कि वो उनसे एंडरसन का बदला ले रहे थे. कुछ गेंदे जस्सी के हेलमेट पर भी लगी. लेकिन, इस दौरान उन्होंने गेम से अपना फोकस नहीं खोया और अंग्रेजी गेंदबाजों का सामना करते हुए शानदार पारी खेली. इतना ही नहीं भारतीय टीम को मजबूत पक्ष में लाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

फिलहाल तीसरे टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से जब जो रूट की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया कि, क्या अपनी गलतियों के कारण वो दबाव में थे. तो उन्होंने इंग्लिश कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. लेकिन, उन्होंने जो प्लान बनाए वो सभी उनके खिलाफ हो गए.

कप्तान हमेशा वही फैसला लेता है जो टीम के लिए अच्छा होता है- भारतीय मेजबान

publive-image

भारतीय कप्तान Virat Kohli ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'मुझे नहीं पता कि किसी व्यक्ति की मानसिकता क्या है? किसी भी चरण में आप योजना को लेकर गलती कर सकते हो. इसका मतलब यह नहीं कि आप दबाव में हो. आप फैसला करते हो, जो सही नहीं निकलता. एक कप्तान के रूप में आप हमेशा सही फैसला करने की कोशिश करते हो और मुझे यकीन है कि वे भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे.'

आगे बातचीत करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि,

"उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था. मैं उस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन व्यक्तिगत अनुभव से आप हमेशा वही करने की कोशिश करते हैं जो आपकी टीम के लिए सबसे अच्छा फैसला होता है".  

विराट कोहली जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021 भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021