गुरूवार को आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की धुंआधार 73 रन की शानदार पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही अभी भी बैंगलोर टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बनी हुई है. लेकिन, इसका फैसला मुंबई इंडियंस की हार और जीत पर निर्भर करेगा. अगर एमआई जीत हासिल करती है तो बैंगलोर के रास्ते के सभी कांटे हट जाएंगे. टीम की इस स्थिति पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया है और रोहित शर्मा की सपोर्ट में उतरे हैं.
मुंबई को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद होंगे किंग कोहली?
19 मई को गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली आरसीबी के लिए बल्ले से अहम योगदान देने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि वह MI vs DC वाले मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम को सपोर्ट करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वो मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद दिखाई दे सकते हैं.
Virat Kohli ने गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद फाफ डु प्लेसी के साथ बातचीत के करते हुए कहा,
'2 दिनों से अपने पैरों को शांत करने की कोशिश कर रहा हूं और मुंबई को सपोर्ट कर रहा हूं. मुंबई के लिए हमारे पास 2 और समर्थक हैं. सिर्फ 2 नहीं बल्कि मुझे लगता है कि 25 और समर्थक हैं. आप हमें स्टेडियम में भी देख सकते हैं.'
मुंबई के हाथो में है आरसीबी का भविष्य
दरअसल आरसीबी की जीत ने 2 बड़ी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के गेम को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंबाज किंग्स इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. इससे पहले तीन और टीमों का आईपीएल 2022 की प्लेऑफ रेस से पत्ता कटा था. जिसमें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और एलएसजी से मिली शिकस्त के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस दौड़ से बाहर हो गई थी.
दिल्ली कैपिटल्स को अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में अगर डीसी जीत दर्ज करती है तो आरसीबी का गेम बज सकता है. वहीं अगर हिटमैन की फ्रेंचाइजी बाजी मारती है तो बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ये बड़ी वजह है कि Virat Kohli मुंबई इंडियंस को जीत दर्ज करते हुए देखना चाहते हैं. क्योंकि आरसीबी का भविष्य अब एमआई के हाथ में है.