इंग्लैंड के साथ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छे नजर आ रहे थे, कि तभी अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इस सीरीज में बार-बार कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। अब लीड्स में कोहली को विकेट गंवाता देख पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका शॉट सिलेक्शन एक मसला है। साथ ही लिटिल मास्टर ने कहा कि इसे सरल रखना होगा।
शॉट सिलेक्शन को लेकर हो सकता है मसला
विराट कोहली (Virat Kohli) तीन टेस्ट में पांच बार विकेट के पीछे से कैच लपके जाने के चलते आउट हुए हैं। उन्होंने तीन बार विकेटकीपर जोस बटलर और दो मर्तबा स्लिप फील्डिर जो रूट को कैच थमाया। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा,
'मुझे लगता है शॉट सेलेक्शन मसला है। उन्हें इसे सरल रखना होगा। उन्होंने 8000 रन बनाए हैं। शायद आखिरी 6,500 रन उन्होंने क्रीज के बाहर खड़े होकर बनाए हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत अधिक बदलाव करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शॉट सेलेक्शन की बात है।'
छोड़ने वाली गेंद खेल रहे हैं Virat Kohli
Virat Kohli के इस तरह विकेट गंवाने को लेकर लिटिल मास्टर का मानना है कि कप्तान उन गेंदों को खेल रहे हैं, जिन्हें छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा,
'फिलहाल, हम इंटेंट की बात करते हैं। पुजारा के खिलाफ भी 'इरादे' का ही सवाल उठा। ऐसा लगता है कि यहां भी रन बनाने के लिए इंटेंट जरूरी है। इसका मतलब है कि कोहली ऐसी गेंदें खेल रहे हैं, जो उन्हें छोड़ देना चाहिए।'
क्रीज से बाहर खड़ा होना नहीं चिंता की बात
सुनील गावस्कर ने आगे Virat Kohli की बैटिंग स्टाइल को लेकर भी टिप्पणी की। उनका मानना है कि क्रीज से बाहर खड़ा होना, कोई चिंता की बात नहीं है। गावस्कर ने कहा,
'आप देखिए कि कोहली का बल्ला शरीर से कितनी दूर है। इसी वजह से वह परेशानी का सामना कर रहे हैं। वह गेंद तक पहुंच रहे हैं और सख्त हाथों के चलते मुश्किल में पड़ जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रीज के बाहर खड़ा होना चिंता की बात है। अगर आप अपने शरीर के करीब खेलते हैं तो आप मिस भी करते हैं। ऐसे खेलने और गेंद को मिस करने में कोई बुराई नहीं है।'