VIDEO: प्रैक्टिस के दौरान फनी मूड में दिखे विराट कोहली, स्मिथ और कैलिस की नकल करते कप्तान

Published - 25 Feb 2021, 06:41 PM

विराट कोहली-स्टीव

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज मैच का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे आकाश मल्होत्रा ने भी अपने अकाउंट से साझा किया है. दरअसल सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है, और आज मुकाबले का दूसरा दिन है.

प्रैक्टिस मैच के दौरान मस्ती में नजर आए विराट कोहली

विराट कोहली

तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन पूरी इंग्लिश टीम महज 112 रन पर ऑलआउट हो गई थी, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 3 विकेट गंवाकर 99 रन पर खेल रही है. क्रीज पर उप कप्तान रहाणे और रोहित शर्मा टिके हुए हैं. हालांकि खेल का दूसरा दिन शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान का एक वीडियो चर्चा में है.

वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान कुछ विदेशी टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की नकल करते हुए देखे जा रहे है. यकीन मानिए विराट कोहली की यह वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

स्टीव स्मिथ और जैक्स कैलिस की नकल करते दिखे विराट कोहली

विराट कोहली-नकल

दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, नेट पर प्रैक्टिस करते हुए किस तरह से विराट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ की मीडियम तेज गेंदबाज जैक्स कैलिस की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल अहमदाबाद के स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए विराट कोहली थोड़ा शरारती मूड में दिखाई दिए.

इस दौरान उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज जैक्स कैलिस कीन नकल करते हुए गेंद डाली. इसके बाद बल्लेबाज करने के दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की नकल की. यहां तक स्मिथ की नकल करने के बाद कोहली काफी फनी मूड में दिखाई दिए.

आकाश मल्होत्रा ने साझा की कोहली की फनी वीडियो

विराट कोहली

विराट के इस वीडियो को अब आकाश मल्होत्रा ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए, इसके कैप्शन में लिखा है कि, "विराट कोहली स्टीव स्मिथ की नकल करते हुए!!"

कोहली का आया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उनका ये फनी अंदाज फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. यहां तक कि इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह को भी अनिल कुंबले की नकल करते हुए देखा गया था.

https://twitter.com/_AkarshMalhotra/status/1364499317705175041?s=20

Tagged:

विराट कोहली स्टीव स्मिथ