AUSvsIND: आखिरी मैच में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय
Published - 02 Dec 2020, 01:15 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे मैचो के सीरीज का तीसरा मैच 2 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेला गया। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 289 रन बना सकी और भारतीय टीम मुकाबले को 13 रनों से जीत गई।
जडेजा और हार्दिक बने भारत के संकटमोचक
मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो मैच के दौरान बल्लेबाजी में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकी कोहली के बल्ले से भी 63 रनों की अर्धशतकीय पारी निकली। मैच के दौरान हार्दिक के बल्ले से नाबाद 92 और रवींद्र जडेजा के बल्ले से 66 रनों की नाबाद पारी निकली।
गेंदबाजों ने भी भारतीय टीम के जीत में अहम योगदान दिया। भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट झटके, टी नटराजन और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। जबकि कुलदीप यादव और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। मैच में जीत के बाद जब विराट कोहली से मैच के जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया।
मैच में जीत के बाद बोले विराट कोहली
मैच में जीत के बाद जब विराट कोहली पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में पहुचे तो उन्होंने टीम के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए कहा-
“ इस मैच में हमने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी के पहले हाफ और दूसरे हाफ में उनके ऊपर दबाव बनाए रखा। टीम में शुभमन और दूसरे खिलाड़ियों के लिए ये जीत ताजगी लाती है। मुझे लगता है कि पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर थी। लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने से आत्मविश्वास चला जाता है। यही सभी खिलाड़ियों के सामने बड़ी चुनौती है."
कोहली ने की हार्दिक और जडेजा की तारीफ
मैच में टीम के स्टार क्रिकेटर जडेजा और हार्दिक से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसको देखते हुए विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की-
"मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। इस प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि इस लय को आगे भी बरकरार रखेंगे। मैं बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा जल्दी आउट हो गया, लेकिन पंड्या और जडेजा के बीच शानदार साझेदारी रही। टीम को इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। खासकर उस समय जब ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलते हैं"