VIDEO: Virat Kohli अगर रोनाल्डो बन कर उठे तो सबसे पहले क्या करेंगे? खुद जानिए विराट की जुबानी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli favourite Athlete Ronaldo

Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बैटिंग स्टाइल के साथ ही फिटनेस के लिए भी दुनिया भर में जाने जाते हैं। करोड़ों लोग विराट से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज पर नजर जमाए रखते हैं और उनकी पसंद नापसंद के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ व्यस्त है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फेवरेट पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बात की है।

Virat Kohli के फेवरेट एथलीट है रोनाल्डो

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली से सवाल जवाब किए गए हैं, इसी दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि उनके फेवरेट एथलीट कौन है और अगर उन्हें एक दिन उनकी तरह हुए तो उनका रिएक्शन कैसा होगा। इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा,

"क्रिस्टियानो रोनाल्डो! मैं अपने माइंड का स्कैन करूंगा, यदि मैं रोनाल्डो के रूप में खुद को देखता हूं. मैं देखूंगा कि वह इतनी मानसिक शक्ति कहां से लाते हैं।"

5 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे Virat Kohli

Virat Kohli

इसके साथ ही आपको बता दें कि साल 2013 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल ही कप्तानी से हटने का फैसला साझा किया था। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है।

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें से पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में आरसीबी ने वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी। अब बैंगलोर सीजन में अपना दूसरा मुकाबला राजस्थान के खिलाग 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाली है।

IPL 2022 RCB Podcast RCB Royal Challengers Bangalore Virat Kohli News Virat Kohli Latest