"तेज नहीं खेलूंगा क्योंकि..." विराट कोहली ने 67 गेंदों में शतक बनाकर दी सफाई, बताया क्यों की धीमी बल्लेबाजी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"तेज नहीं खेलूंगा क्योंकि..." Virat Kohli ने 67 गेंदों में शतक बनाकर दी सफाई, बताया क्यों की धीमी बल्लेबाजी

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 19 वें मैच में सीजन का पहला शतक आ गया. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच जयपुर में खेले गए मैच में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाया. विराट के आईपीएल करियर का ये 8 वां शतक था. उनके इस शतक को स्टेडियम में मौजूद हजारों और टीवी, मोबाईल से चिपके करोड़ों फैंस ने सेलिब्रेट किया. आईए जानते हैं कि इस शतक के बाद विराट कोहली ने क्या कहा.

ये सब अनुभव की वजह से- Virat Kohli

  • शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, विकेट उपर से सपाट दिख रहा था लेकिन पिच थोड़ी धीमी है और बैटिंग करना आसान नहीं था लेकिन क्रीज पर रुकने से रन बन गए.
  • मैं क्रीज पर जाने से पहले कुछ भी नहीं सोचता हूँ. मैं आक्रामक नहीं होना चाहता हूँ क्योंकि मुझे पता है कि मैं मैच की स्थिति के हिसाब से मैं बल्लेबाजी कर सकता हूँ और रन गति बढ़ा सकता हूँ.
  • ये सब अनुभव की वजह से है.मुझे लगता है दूसरी पारी में ओस नहीं होगी और 183 का स्कोर काफी होगा.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे शुभमन गिल? इन 11 खिलाड़ियों के भरेंगे जीत की हुंकार

अकेले लड़ते रहे विराट

  • आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए.
  • इसमें से 113 रन विराट (Virat Kohli) के ही थे. विराट के अलावा बाकी के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
  • अगर विराट को दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग मिला होता तो आरसीबी का स्कोर 200 के उपर जा सकता था.
  • 67 गेंदों पर शतक लगाने वाले कोहली ने 72 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 113 रन बनाए. आईपीएल करियर की ये सर्वश्रेष्ठ पारी थी.

फिनिश नहीं कर सकी आरसीबी

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के 113 रन के दम पर आरसीबी ने 183 रन जरुर बनाए लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो आरसीबी कम से कम 20 से 25 रन कम रह गई.
  • पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने 14 ओवर में 125 रन जोड़े. पहला विकेट 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरी.
  • आखिरी 6 ओवरों में आरसीबी के पास 9 विकेट थे और उम्मीद की जा रही थी कि टीम 200 के आसपास पहुँच सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
  • आखिरी 6 ओवर में टीम सिर्फ 58 रन बना सकी. आखिरी ओवरो में टीम ने सौरव चौहान और कैमरन ग्रीन को भेज कर गलती की.
  • अगर इन दोनों की जगह दिनेश कार्तिक को भेजा गया होता तो टीम का स्कोर 200 के आसपास हो सकता था.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का राजस्थान के खिलाफ चला राज, बन गए IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Virat Kohli RR vs RCB IPL 2024