IND vs SA : केपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा बयान सामने आया है. विराट कोहली ने काफी लंबे समय से टेस्ट मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. जिसको लेकर वो लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. उनके बल्ले से शतकीय पारी ना निकलने से सवाल खड़े हो रहे थे. इन सब सवालों पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है.
Virat Kohli ने केपटाउन टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान
भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा. तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया के पास केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचने का मौका होगा. आखिरी ओर निर्णायक मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट के बल्ले से पारी की उम्मीद की जा सकती है. विराट कोहली पिछले दो साल से टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं. विराट कोहली का टेस्ट मैच मे सूखा जारी है, दो सालों में कोई शतक नहीं मार पाए हैं. जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि,
'मैं टीम के लिए अच्छे से अच्छा करने में यकीन रखता हूं और कोशिश करता हूं कि ये लगातार करूं. ये मेरे लिए काफी अहमहै. मैं ये करके खुश हूं. मेरा बेस्ट एफर्ट टीम के लिए अच्छा करना है. मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना ये बाहक की बातें हैं".
दो साल से Virat Kohli ने नहीं लगाया कोई शतक
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट Virat Kohli अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. विराट कोहली को रन मशीन से नाम से जाना जाता है. जो काफी तेजी से रन बनाते है,लेकिन पिछले दो साल से वो ऐसा करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. रन मशीन विराट कोहली साल 2020 और 2021 में कोई शतक नहीं लगा पाए है.
विराट कोहली का टेस्ट मैच में सूखा जारी है.पिछले दो सालों में उनका औसत आधा रह गया है. वहीं 84 मैच में 27 शतक लगाने वाले विराट पिछले 14 मैच की 25 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरे और आखिरी मुकाबले में उन्के ऊपर बड़ी पारी खेलना दवाब होगा. क्योंकि उनकी एक बड़ी पारी ही तीसरे टेस्ट मैच में जीत की दहलीज तक पहुंचा सकती है.