विराट कोहली खुद बाबर आजम को मानते हैं क्रिकेट वर्ल्ड का 'बादशाह', नंबर-1 बताकर तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Published - 27 Aug 2022, 12:30 PM

72वां शतक जड़ने के बाद ICC ODI Ranking में बादशाहत के करीब पहुंचे Virat Kohli, रोहित शर्मा भी छूटे प...

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में मौजूदा समय में सभी की नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी हुई है। लगभग 1 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद किंग कोहली कल यानि 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में उतरने वाले हैं। सभी की जुबान पर विराट का नाम है, बीते कुछ दिनों में विराट खराब दौर से गुजरे हैं ऐसे में हर कोई उन्हें कमबैक करते हुए देखना चाहता है। इसी बीच 33 वर्षीय कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास इंटरव्यू किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भी जिक्र किया है।

बाबर आजम को नंबर-1 बल्लेबाज मानते हैं Virat Kohli

Virat

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के फैंस हमेशा से ही विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम की तुलना करते हुए आए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। उनके चाहने वाले भले ही एक दूसरे से खार खाते हो, लेकिन विराट और बाबर के बीच का याराना एक हालिया वीडियो में देखा गया था।

इसके साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के खास शो 'विराट दिल से' में जतिन सप्रू के साथ बातचीत के दौरान बाबर आजम का जिक्र होने पर विराट (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मौजूदा समय में दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है। कोहली ने कहा,

"मैं उससे(बाबर आजम) से पहली बार 2019 विश्वकप में मिला था, मैनचेस्टर में मैच के बाद इमाद वसीम मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि बाबर मुझसे मिलना चाहते हैं। फिर हम बैठे और हमने क्रिकेट को लेकर बातचीत की, मैंने पहले दिन से उनके अंदर अपने लिए इज्जत देखी है जो अभी तक कायम है। जबकि वो इस समय दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है जो तीनों फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। मैं हमेशा उनकी बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं।"

प्रैक्टिस के दौरान Virat Kohli और बाबर आजम ने की थी मुलाकात

Babar Virat

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही जगह अलग-अलग समय पर प्रैक्टिस कर रही है। रविवार को होने वाले कांटेदार मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही है। 25 अगस्त को जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट अकादमी से प्रैक्टिस करके वापस जा रही थी, तो भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए आ रही थी।

इस दौरान विश्व के सबसे 2 महान बल्लेबाज़ बाबर आज़म और विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकात हुई। दोनों खिलाड़ी के बीच गर्मजोशी देखने को मिली, विराट ने बाबर से हाथ मिलाया और उनके कंधे पर हाथ भी रखा। जिसके बाद बीच हुई मुलाकात की अब वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

यहां देखें वीडियो -

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 babar azam