ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए विराट कोहली ने भरी हुंकार, अब विरोधियों की शामत आनी तय, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के लिए विराट कोहली ने भरी हुंकार, अब विरोधियों की शामत आनी तय, वायरल हुआ VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। सीरीज शुरू होने में महज 6 दिन शेष है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है और टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों से निपटने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है।

यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस श्रृंखला में भारत को 3-0 से जीतना बेहद जरूरी है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी कंगारू टीम को रौंदने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने शुरू की टेस्ट की तैयारी

publive-image

भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में किंग कोहली अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बीते शुक्रवार को जिम में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान वह लेग्स और चेस्ट की एक्सरसाइस करते हुए दिखाई पड़ दे हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने अधिकारिक इस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके जरिए उन्होंने जबरदस्त वापसी के संकेत भी दे दिए हैं और विरोधियों को चेतावनी भी दे डाली है।

वहीं फैंस उनके इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं। इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार की ढील नहीं छोड़ते। यही कारण है कि वह 34 की उम्र में भी वह भारत के सबसे तेज फिल्डर्स में शुमार हैं।

Virat Kohli कीवी टीम के खिलाफ बल्ले से रहे फ्लॉप

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रोहित-गिल को दिया श्रेय, 45वें वनडे शतक के बाद फिटनेस पर बोली बड़ी बात - virat kohli credit openers after scoring century vs sri lanka -

श्रीलंका के खिलाफ 74वां शतक लगाने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli ) न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक जरूर ठोकेंगे। हालांकि, कोहली इतनी बेहतरीन फॉर्म में है कि उन्हें देख कर ऐसा लगने लगा है कि वह हर मैच में शतक जड़ सकते है। लेकिन, कोहली का बल्लेबाज कीवी टीम के विरूध्द एकदम खमोश रहा। कोहली ने इस सीरीज में 3 मुकाबले खेले। इस दौरान 18.33 की खराब औसत से महज 55 रनों बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकल सकी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मेढ़क की तरह उछले ईशान, गिल ने मारा थप्पड़, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रिक्रिएट किया ‘रोडीज’ का सीन

Virat Kohli indian cricket team विराट कोहली IND vs NZ IND vs AUS 2023 IND vs AUS 2023 Test Series