CSK vs GT: 29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच खत्म हो चुका है। गुजरात टाइटंस को कड़ी शिकस्त दे चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई की टीम को इस खिताबी जीत के लिए बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कप्तान एमएस धोनी समेत पूरी टीम को मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की भी तारीफ की।
विराट कोहली ने एमएस धोनी को दी चैंपियन बनने की बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहता है। वह अपने आधिकारिक अकाउंट पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जीतने के बाद टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मैच की फ़ोटो साझा करते हुए सीएसके और एमएस धोनी को इस जीत के लिए बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ की।
"रविंद्र जडेजा क्या चैंपियन प्लेयर हैं। वेल डन CSK और एमएस धोनी का खास ज़िक्र।"
विराट ने धोनी और जडेजा को ऐसे दी IPL जीतने की बधाई! #IPL2023Final #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/YYkMI12BbJ
— Lallantop Sports (@LallantopSports) May 30, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
WTC Final की तैयारियों में जुटे हुए हैं विराट कोहली
इसी के साथ बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के द ओवर ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये भिड़ंत होगी। इसलिए टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी इस मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। जबकि अन्य प्लेयर्स 30 मई को वहां जाएंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत कंगारू टीम को चुनौती देगा। इस दौरान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों से विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद होगी।