दिल्ली कैपिटल्स में हुई विराट कोहली के खास दोस्त की एंट्री, मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी की सब हुए हैरान

Published - 14 Jul 2025, 12:03 PM | Updated - 14 Jul 2025, 12:28 PM

Virat Kohli Special Friend Entered Delhi Capitals Got Such Big Responsibility That Everyone Was Surprised

Virat Kohli: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फर्स्ट हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे हाफ में आते ही दिल्ली खिताब से दूर जाती दिखी। पहले हाफ के प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली को टाइटल का मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी और लीग चरण की समाप्ति के बाद वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही।

हालांकि, दिल्ली के कुछ खिलाड़ी ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसके बाद उम्मीद है कि अगले साल भी वह दिल्ली की जर्सी में खेलते नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद खास दोस्त की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री हुई है। डीसी में विराट के दोस्त को एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

Virat Kohli के दोस्त की डीसी में एंट्री

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त ने दिल्ली कैपिटल्स का हाथ थाम लिया है। यानी अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई भूमिका में नजर आएंगे।

दरअसल, कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेल चुके इकबाल अब्दुल्ला ने दिल्ली कैपिटल्स की टैलेंट स्काउट टीम के साथ जुड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इकाबाल ने डीसी के साथ जुड़ने के बाद अपना कार्य भी शुरू हो कर दिया है और वह अगले साल यानी आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली के लिए नई-नई प्रतिभाओं की खोज करेंगे।

मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास, रोहित-हार्दिक नहीं, इस दिग्गज की कप्तानी में जीता 13वां खिताब

कोहली की टीम का रहे हैं हिस्सा

35 साल के इकबाल अब्दुल्ला ने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2015 से 207 तक कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा था। इकबाल साल 2016 में आरसीबी के लिए फाइनल खेला था, लेकिन कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में वह सिर्फ एक ही ओवर डाल सके, जिसमें उन्होंने 10 रन लुटाए थे।

इकबाल कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तीन साल तक खेलते रहे थे, लेकिन 2017 के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया और यह उनके बार वह दोबारा इस लीग में वापसी नहीं कर सके। इकबाल ने 33 साल की उम्र में साल 2023 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी।

ऐसा रहा है इकबाल का करियर

लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन इकबाल अब्दुल्ला को कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन कहा जाता है कि वह एक कमाल के स्पिनर थे, जो अक्सर बल्लेबाजों को परेशान किया करते थे। इकबाल ने साल 2007 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और मुंबई, मिजोरम, सिक्किम, उत्तराखंड, केरल के लिए कुल 71 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। जिसमें 220 विकेट विकेट चटकाए थे तो 32.20 की औसत से 2641 रन भी बनाए।

जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे। इकबाल साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल रहे थे तो रवींद्र जडेजा, जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे। इकबाल ने विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और आईपीएल में भी काफी नाम कमाया, लेकिन कभी उन्हें भारत के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला।

इकबाल अब्दुल्ला के गेंदबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक पारी)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)औसतइकॉनमी
प्रथम श्रेणी711191398464182206/4211/8629.172.75
लिस्ट ए9897500835991316/326/3227.474.31
टी-2010410120552351865/105/1027.336.86

इकबाल अब्दुल्ला के बल्लेबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलीस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
प्रथम श्रेणी7197152641159*32.2423562.36313
लिस्ट ए98741711966020.98144782.6504
टी-20104472242646*17.0442999.300

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को जगह

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर