IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खेमे में क्यों पहुंचे Virat Kohli, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

author-image
Rahil Sayed
New Update
virat kohli imagea

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), पीठ में दिक्कत के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं, जिसकी वजह से दूसरे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेलने गई हुई है। दूसरे टेस्ट मैच में विराट ना खेलने के बावजूद भी कुछ ऐसा कर गए कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी कैंप में क्या कर रहे थे विराट?

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई बार बाउंड्री लाइन के पास, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते नज़र आए। लेकिन उनका जो एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, वह एकदम हटकर है।

दरअसल, इंटरनेट पर विराट को जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह दक्षिण अफ्रीका के खेमे में पहुंच गए हैं और वहां पर बैठे लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसी के साथ कुछ क्रिकेट लवर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि विराट को क्रिकेट से ज़्यादा देर तक दूर नहीं रखा जा सकता।

साउथ अफ्रीका में भारत का प्रदर्शन

Team India, virat kohli

ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट श्रृंखला अपने नाम नहीं की है। वह हर बार अफ्रीका को उनके घर पर हराने में नकाम रहे हैं। वहीं, इस बार भारत ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच 113 रनों से जीता था। ऐसे में अब भारतीय टीम की नज़र जोहान्सबर्ग में चल रहे टेस्ट मैच जीत कर इतिहास बनाने पर होगी। अगर भारत यह टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर पर मात देगी।

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच

IND vs SA

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके चलते वह पहले दिन 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे। वहीं जवाब में मेज़बान साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में 229 रन बनाकर कुछ रनों की लीड हासिल की।

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। बहरहाल, दूसरे दिन के अंत तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए हैं और 58 रनों की लीड हासिल की है। अब देखने वाली बात है कि टीम इंडिया तीसरे दिन कितने और रन जोड़ पाती है और दक्षिण अफ्रीका के सामने कितने रनों का लक्ष्य खड़ा करती है।

Virat Kohli IND vs SA 2021-22 IND vs SA 2nd test 2022 IND vs SA 2nd Test