Virat Kohli Smith Video: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। वहीं कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 75 शतक भी पूरे कर लिए है। वहीं वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 25 शतक दूर रह गए है। हालांकि, वह टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने 8वें दोहरे शतक से केवल 14 रनों से चूंक गए है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोहली पवेलियन की तरफ लौट रहे है। तभी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli Smith Video)को उनकी जबरदस्त पारी के लिए बधाई दे रहे थे। इसी दौरान स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने कुछ ऐसा किया। जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।
Virat Kohli Smith Video: दोहरे शतक से चूके कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है। इस टेस्ट मैच में किंग कोहसी के बल्ले ने रनों की जमकर बरसात की। उन्होंने कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं छोड़ा। जिसकी उन्होंने अपने बल्ले से सुताई नहीं की। हालांकि, वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 14 रनों से पीछे रहे गए और नेथन लायन की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। दरअसल, कोहली आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे थे। तभी एलेक्स कैरी और नेथन लायन समेत सभी कंगारू खिलाड़ी (Virat Kohli Smith Video) उन्हें उनकी बेहदरीन बल्लेबाजी के लिए हाथ मिलाकर शाबाशी देने पहुंचे। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी के नंबर 1 और 2 खिलाड़ी मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ उनसे हाथ मिलाने के लिए पहुंच गए।
फिर क्या था। दोनों का इस तरह कोहली के पास आना और उनसे हाथ मिलाना मैदान में बैठे हुए दर्शको को खूब रास आया और जोर-जोर से कोहली के नाम के नारे भी लगाने लगे। यहीं नहीं कोहली और स्मिथ के वायरल वीडियो को अब हर कोई जमकर पसंद कर रहा है।
कोहली ने खेली आकर्षक पारी
रन मशीन कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगभग तीन साल के बाद फॉर्म में वापसी आ गए है। उनके बल्ले सह शतक लगभग 1200 से ज्यादा दिनों के बाद निकला है। उन्होंने अपना आखिरी शतक ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इसके बाद से वह शतक लगाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन, कोहली ने एक बार फिर से अपने शतचक से खेल जगत में खलबली मचा कर रख दी है। उन्होने 364 गेंदो का सामना करते हुए 186 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके भी शामिल रहे है। भारत की टीन ने 9 विकेट के नुकसान पर 571 रन और 91 रनों की बढ़त बनाई।
यह भी पढ़ें: एक पैर पर खड़े होकर केएस भरत ने लगाया दनदनाता छक्का, तो कोहली ने पास जाकर दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO वायरल