Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें रहने वाली है. दरअसल केपटाउन में 3 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
भारत को पहले मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया. इस बीच किंग कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जमकर छक्के लगाने का अभ्यास किया.
Virat Kohli ने जमकर किया छक्के लगाने का अभ्यास
Virat Kohli
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए. लेकिन वह अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले किंग कोहली आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया है.
विराट को नेट सेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि वह हवाई शॉट्स खेलने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने अभ्यास सत्र में जमकर सिक्स लगाने का प्रयास किया. जबकि विराट कोहली ग्राउंड शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं.
सीरीज 1-1 से बराबर से इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
IND vs SA
साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच जीतकर मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. भारत की नजरें दूसरे टेस्ट को अपने नाम सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर करने पर होगा, वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने पर होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन टीम अपने प्लान में सफल होती है. हालांकि दोनों टीमों का पलड़ा भारी है किसी को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है.
यहां देखें VIDEO
यह भी पढ़े: आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, भारत के कट्टर दुश्मन को दी जगह, नाम जानकर खौलेगा खून