IPL 2022: विराट कोहली ने टी-20 को बनाया टेस्ट, धीमी पारी नहीं आ रही फैंस को रास

Published - 05 May 2022, 03:32 PM

प्रैक्टिस मैच में क्लीन बोल्ड होने के बाद विकेट पर ही गुस्सा निकालने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ VIDE...

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल में शांत नजर आ रहा है. विराट कोहली टी-20 में विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. मगर उनकी बल्लेबाजी में वो आक्रामकता नहीं देखने के मिल रही है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. वह इस सीजन में अपनी धीमी पारी खेलने को लेकर फैंस के निशाने पर हैं.

Virat Kohli ने CSK के खिलाफ खेली धीमी पारी

Virat Kohli

IPL 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. बैंगलोर की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए सीएलके सामने जीत के लिए 174 रनों रा लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में चेन्नई की 160 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में RCB के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं आरसीबी के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. हालांकि विराट कोहली ऐसा करने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई के खिलाफ 33 गेंदों में 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौंके और 1 छक्का देखने को मिला. उनकी इस धीमी पारी से फैंस काफी नाराज दिखाई दिए. क्योंकि इतना स्लो तो, कोहली टेस्ट मैच में भी नहीं खेलते. दरअसल, वह अपनी फॉर्म में वापसी करने लिए पिच पर टाइम बिता रहे. जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा गेंदों का सहारा लेना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.

IPL में टेस्ट मैच खेल रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बात को खुद कोहली भी जानते हैं. पर, वह वापसी करने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे है. जिसके लिए उन्होंने अधिक गेंदों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऐसा ही नजारा चेन्नई के खिलाफ देखने को मिला. उनकी 33 गेंदों में 30 रन की पारी देखने के बाद फैंस आग बबूला हो गए. वहीं एक फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

चेन्नई और बैंगलोर के मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मगर IPL 2022 का 49 में सीएसके की टीम कोे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर की यह इस सीजन की छठी जीत है और वह अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई की टीम के लिए सातवीं हार के बाद प्लेऑफ के रास्ते अब लगभग बंद हो चुके हैं.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 Virat Kohli IPL 2022 Virat Kohli Latest News RCB vs CSK 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर