विराट कोहली ने बल्ले के बाद जुबान से अपने आलोचकों को धो डाला, स्ट्राइकरेट पर ट्रोल करने वालों के मुंह पर लगाया ताला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli ने बल्ले के बाद जुबान से अपने आलोचकों को धो डाला, स्ट्राइकरेट पर ट्रोल करने वालों के मुंह पर लगाया ताला

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर चल रहा है. विराट सीजन में जमकर रन बना रहे हैं और लंबे समय से औरेंज कैप पर उनका कब्जा है. रन और औरेंज कैप के बावजूद विराट की बल्लेबाजी की आलोचना होती रही है.

आलोचकों विराट की स्ट्राइक रेट पर तंज कसते हुए उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में न ले जाने की सलाह भी देते हैं. जीटी के खिलाफ आक्रामक अर्घधशतकीय पारी खेलने के बाद विराट (Virat Kohli) ने बैट से तो अपने आलोचकों का मुंह बंद कर ही दिया. मैच के बाद अपने बयान से भी आलोचकों को निशाने पर लिया.

Virat Kohli ने अपने बल्ले से दिया जवाब

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने एसआरएच के खिलाफ मैच में 43 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद वे आलोचकों के निशाने पर आ गए थे.
  • एक्सपर्ट्स उन पर निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने का आरोप लगा रहे थे. आरसीबी वो मैच 35 रन से जीत गई थी इसलिए ये विवाद आगे नहीं बढ़ा.
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेल कोहली ने अपने आलोचकों को शांत कर दिया.
  • इस पारी में कोहली ने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन लय मिलने के बाद तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स पर जमकर बरसे. इस पारी को देखने के बाद उनके लिए निगेटिव कमेंट करने वाले अवाक रह गए.

ये भी पढ़ें- भारत को 2011 में चैंपियन बनाने वाला अब पाकिस्तान को जिताएगा T20 वर्ल्ड कप, टूर्नामेंट से पहले PCB ने खेला बड़ा दांव

जबान से भी गरजे कोहली

  • 70 रन की नाबाद पारी खेल आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें ट्रोल करने वालों पर सवाल किया गया.
  • इस पर उनका जवाब था कि मैं कैसा खेल रहा हूँ इस पर किसी के कमेंट से मुझे कोई लेना देना नहीं है. मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूँ.
  • मैं मैच के परिस्थितियों के मुताबिक टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूँ. अगर मैं 15 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूँ तो मुझमें कोई बात होगी. इसलिए मेरी बैटिंग पर सवाल करने वालों को मैं सीरियसली नहीं लेता.

विराट के 500 रन पूरे

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2204 में 500 रन पूरे कर लिए हैं.  10 मैचों में 10 मैचों में 71.43 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए कोहली ने सजीन में 500 रन बना लिए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 नाबाद है.
  • वे 46 चौके और 20 छक्के लगा चुके हैं. औरेंज कैप उन्हीं के पास है. दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिनके 9 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 447 रन हैं.
  • इस प्रदर्शन के बाद टी 20 विश्व कप 2024 में विराट की जगह को लेकर सवाल उठाना अब शांत हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से बैट मिलने के बाद हवा में उड़ रहे रिंकू सिंह, अब होटल में की ऐसी हरकत, किंग कोहली को आ जाएगा गुस्सा

Virat Kohli RCB T20 World Cup 2024 IPL 2024