दीवाली पर इंग्लैंड में बजा विराट कोहली के नाम का डंका, PM ऋषि सुनक को दिया ये खास तोहफा

author-image
Nishant Kumar
New Update
दीवाली पर इंग्लैंड में बजा विराट कोहली के नाम का डंका, PM ऋषि सुनक को दिया ये खास तोहफा

Virat Kohli: भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं विराट कोहली जबरदस्त चर्चाओं में रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा ही साथ ही अपनी गेंदबाजी से दीवाली पर चार चांद लगा दिए. उनके नाम का डंका भारत से इंग्लैंड तक बजा. दीपावली के इस खास मौका पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को खास तोहफा दिया. जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Virat Kohli ने दिया ऋषि सुनक को खास तोहफा

 Virat Kohli , Team india , World Cup 2023

सुनक और जयशंकर की मुलाकात की तस्वीरें यूके पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई हैं। पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज शाम डाउनिंग स्ट्रीट में एस जयशंकर का स्वागत किया। दुनिया भर में भारतीय समुदायों द्वारा दिवाली उत्सव शुरू करने पर उन्होंने मिलकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।"

इस दौरान मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिसमें विदेश मंत्री यूके पीएम को विराट कोहली (Virat Kohli) का हस्ताक्षर वाला बल्ला भी दे रहे हैं। विदेश मंत्री ने यूके के पीएम के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की और श्री और श्रीमती सुनक को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदारआतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

यहां देखें तस्वीरें

विदेश मंत्री का दौरा 15 तारीख को खत्म होगा

 Virat Kohli , Team india , World Cup 2023

मालूम हो कि एस जयशंकर इस वक्त ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे और 15 नवंबर को अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान उनका कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय ने पहले एक विज्ञप्ति में कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ रही है, दोनों देश 2021 में एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी शुरू करेंगे। इसके अलावा अगर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)की बात करें तो, वह इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे हैं, जहां उनके बल्ले से आग देखने को मिल रही है। हाल ही में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था

Virat Kohli सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

गौरतलब है कि नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही विराट कोहली(Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। कोहली ने अब तक 9 मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया है। अब क्विंटन डी कॉक दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। क्विंटन डी कॉक ने 9 मैचों में 56.67 की औसत से 591 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

Virat Kohli team india World Cup 2023