विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट से ले लेना चाहिए संन्यास!, टीम इंडिया में उनकी जगह लेने को तैयार है यह घातक बल्लेबाज
Published - 26 Dec 2022, 07:45 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:15 AM

Virat Kohli: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया.
बांग्लादेश ने भारत के सामने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको टीम इंडिया ने 3 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. हालांकि इस पूरी श्रृंखला में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. ऐसे में उनकी (Virat Kohli) जगह टेस्ट टीम में यह उबरता हुआ सितारा ले सकता है.
टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli का खराब प्रदर्शन है जारी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही इस साल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गए हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह पिच पर एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
बात करें विराट की पिछली 11 टेस्ट पारियों की तो, उन्होंने 26.5 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 265 रन बनाए हैं और एक ही अर्धशतक जड़ा है. यह आंकड़े विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ को बिल्कुल शोभा नहीं देते. अगर कोहली की खराब फॉर्म का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो बहुत जल्दी उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर ले सकते हैं.
जमकर बोल रहा है श्रेयस अय्यर का बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का बल्ला साल 2022 में जमकर बोला है. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में जमकर रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि अय्यर इस साल भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में भी जमकर रन बनाए हैं.
अय्यर ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 624 रन बनाए हैं. जिसमे उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है. ऐसे में अय्यर आने वाले समय में टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं. वह विराट की गैरमौजूदगी में उनकी जगह ही खेलते हुए नज़र आते हैं.