टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दरअसल, इस समय भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ लगी हुई है, जिसका आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में किया जा रहा है. भारत ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. ऐसे में अब तीसरे मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई ने बायो बबल ब्रेक दिया है और टीम की प्लेइंग 11 में विराट को ये धाकड़ बल्लेबाज़ रिप्लेस करेगा.
तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर लेंगे Virat Kohli की जगह
आपको बता दें कि 20 फरवरी रविवार को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच T20I सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जो खेलना अब औपचारिकता ही रह गया है. इसके चलते बीसीसीआई ने दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को भी बायो बबल से ब्रेक दिया है और वह अब विंडीज़ टीम के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
इसी के साथ बाहर बैठे श्रेयस अय्यर विराट कोहली (Virat Kohli) को बखूबी रिप्लेस कर सकते हैं. श्रेयस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. उनके बल्ले से अक्सर रन निकलते हुए दिखाई देते हैं. श्रेयस टीम में कोहली को रिप्लेस करने के लिए तीसरे मुकाबले में सबसे अच्छे विकल्प हैं.
अय्यर आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी अच्छे से जानते हैं. यही खासियत इस बल्लेबाज़ को दूसरों से अलग बनाती है. कल कोलकाता में खेले जाने वाले वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय है.
आईपीएल में अय्यर ने किया है अपना खूब नाम
श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में खेलने का मौका उनके आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से दिया गया है. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर 2015 से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं. इतना ही नहीं बल्कि साल 2018 से श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी थे. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अब तक 87 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 2375 रन बनाए हैं. वहीं अय्यर ने 16 अर्धशतक भी अपने आईपीएल करियर में जड़े हैं और इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में 96 रन है.
हालांकि आईपीएल 2021 के बाद श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके चलते खिलाड़ी ने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था. जिसके चलते ऑक्शन में किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनको 12.25 करोड़ रूपये देकर अपने साथ जोड़ लिया. बहरहाल, आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए खेलते हुए और उनकी कप्तानी करते हुए भी नज़र आएंगे.