VIDEO: लाइव मैच में शुभमन गिल से जा भिड़े विराट कोहली, मैदान के बीच कंधा मारकर दी जोरदार टक्कर, देखकर सभी के उड़े होश

Published - 29 Apr 2024, 10:11 AM

Virat Kohli , shubman gill ,

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार दूसरी जीत के साथ आईपीएल 2024 में अपनी वापसी की है. आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और रिकॉर्ड जीत हासिल की. पावरप्ले में कप्तान फाफ डुप्लेसिस के आउट होने के बाद विल जैक्स और विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी की और आरसीबी ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ भिड़ते नजर आए। वह उन्हें धक्का देते और चिढ़ाते भी नजर दिखाई दिए, जिसका वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने पूरे मैच में शुभमन गिल को किया परेशान

  • आरसीबी बनाम गुजरात मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli ) और शुभमन गिल के बीच की मस्ती मजाक देखने को मिल.
  • खासकर आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान कोहली अक्सर गिल को परेशान करते थे. फील्डिंग सेट करते समय भी विराट लगातार गिल को चिढ़ा रहे थे.
  • रन लेने के धोड़ते समय भी किंग कोहली मजाक में गिल को धक्का दे रहे थे.
  • हालांकि गिल ने अपना ध्यान मैच पर बनाए रखा और कई बार उन्हें हंसते हुए देखा गया. नीचे दोनों खिलाड़ियों को मजाक मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

यहा देखें वीडियो

https://twitter.com/itzRahulVK/status/1784618822550614459?ref_src=twsrc%5Etfw

डगआउट में विराट ने लिए मजे

  • विराट कोहली (Virat Kohli ) ने न सिर्फ मैदान पर बल्कि डगआउट में बैठकर भी गिल को परेशान किया.
  • गुजरात टाइटंस की बैटिंग के दौरान भी कोहली ने गिल को चिढ़ाया. विराट बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे और वो भी गुजरात के डगआउट के पास.
  • इस दौरान गिल के आउट होने के बाद डगआउट में बैठे थे और विराट उनसे बात करते हुए लगातार उन्हें छेड़ रहे थे.
  • बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब विराट गिल को छेड़ रहे हो. टीम इंडिया के मैच के दोरान भी विराट और गिल की मस्ती देखने को मिलती है.

विराट के 500 रन पूरे

  • गोरतलब हो विराट कोहली (Virat Kohli ) ने आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे कर लिए हैं.
  • वह इस सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने 10 मैचों में 71 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं.
  • कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए. उन्होंने विल जैक के साथ 166 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत-संजू और केएल राहुल पर खत्म हुआ सस्पेंस, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम पर लगी मुहर

Tagged:

shubman gill GT vs RCB Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.