“विराट कोहली ने बहुत बड़ी गलती कर दी...” पूर्व भारतीय कोच ने रन मशीन पर दिया सनसनीखेज़ बयान
By Alsaba Zaya
Published - 26 Aug 2024, 09:17 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. खासकर टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उनके टेस्ट आंकड़े भी बेहद शानदार है. बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में खूब रन भी बनाए हैं. हालांकि अब विराट को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक विराट ने अपने करियर में एक बड़ी गलती कर दी है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
Virat Kohli को लेकर बड़ा बयान
- पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के अब तक के सबसे शानदार टेस्ट कप्तान रहे हैं. विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को सबसे ज्यादा जीत दिलाई है.
- उन्हें टेस्ट प्रारूप से कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए. बांगर ने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि विराट कोहली को कम से कम टेस्ट टीम की कप्तानी ज्यादा समय तक संभालनी चाहिए थी.
- उन्होंने 65 से अधिक टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, मैं मानता हूं कि वो इस रोल को आगे भी जारी रख सकते थे."
विदेश में विराट ने कायम किया दबदबा
- बांगर ने माना कि विराट कोहली ने विदेशी सरज़मीं पर भारत का टेस्ट प्रारूप में दबदबा कायम किया है. भारतीय खिलाड़ियों को 75 फीसदी लगता था कि घरेलू सरज़मीं पर हम टेस्ट जीत जाएंगे.
- लेकिन विराट ने इस मानसिकता को विदेशी सरज़मीं पर बदला. कोहली चाहते थे कि भारतीय टीम विदेशी सरज़मीं पर भी अच्छा करे.
शानदार रही है कप्तानी
- विराट कोहली ने भारत के लिए शानदार कप्तानी की है. उन्होंने 68 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करते हुए 40 टेस्ट मैच में जीत दिलाई है.
- विराट कोहली का जीत प्रतिशत एमएस धोनी और सौरव गांगुली से बेहतर है. कोहली ने साल 2014-15 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए 68 टेस्ट मैच में 54.80 की शानदार औसत के साथ 5864 रनों को अपने नाम किया है.