विराट कोहली को मिलना चाहिए भारत रत्न अवार्ड, इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई सरकार से गुहार

Published - 18 May 2025, 11:45 AM | Updated - 18 May 2025, 11:47 AM

Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न अवार्ड, इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई सरकार से गुहार
Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न अवार्ड, इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई सरकार से गुहार

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के महान बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के फैंस में एक खास मुकाम हासिल किया है. जिसे हासिल करना किसी भी प्लेयर के इतना आसान नहीं होता है. सचिन तेंदुलकर के बाद विराट का नाम दूसरे नंबर पर आता है. जिन्होंने सबसे ज्यादा रन और शतक बनाए हैं. किंग कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ अवार्ड यानी भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है.

Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न- सुरेश रैना

विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. जिसकी मांग पूर्व भारतीय और किंग कोहली के जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने मांग की है. रैना का मानना कि विराट ने जो भारतीय क्रिकेट को दिया उसके लिए ये खास अवार्ड तो उन्हें देना बनता है. सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के शॉ में बातचीत के दौरान कहा कि,

"विराट कोहली की जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होने भारतीय क्रिकेट और फैंस को जो कुछ दिया है. उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. मैं चाहता कि भारत सरकार उन्हें ये अवार्ड दें.''

कितने क्रिकेटर्स को मिला है ये अवार्ड ?

भारत रत्न (Bharat Ratna), भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो असाधारण सेवा और उच्चतम स्तर के प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. ये अवार्ड असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की खास उपलब्धियों को देखते हुए सरकार की ओर से दिया जाता है.

क्या आप जानते हैं अभी ये भारत रत्न कितने क्रिकेटर्स को मिला तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको भारत रत्न दिया गया है. उन्होंने साल 2014 में यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल किया था. वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) को देने की मांग उठ रही है. अगर किंग कोहली को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलता को वो भारत रत्न प्राप्त करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे.

टेस्ट में 10 हजार से 770 रन दूर थे Virat Kohli

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 9230 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 सेंचुरी भी देखने को मिली. लेकिन, उन्होंने 770 रन रहते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दि भारत के लि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सुनील गावस्कर नाम शामिल है.

यह भी पढ़े: IPL 2025: आईपीएल की 2 फ्रेंचाईजियों को लगातार 2 बार धोखा दे चुका है ये विदेशी खिलाड़ी, बीच सीजन छोड़ जाता है साथ

Tagged:

Virat Kohli Bharat Ratna indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.