Virat Kohli: लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलता के ईडन गार्डन्स में 25 मई को खेला जा रहा है. जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.
ऐसे में इनफॉर्म विराट कोहली और बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस बल्लेबाज़ी करने आए. विराट (Virat Kohli) पहले ओवर से ही अच्छे टच में लग रहे थे. ऐसे में उहोंने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट भी खेले. वहीं उनमे से एक शॉट इतना ज़बरदस्त था कि उसे देख बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ताली बजाने पर मजबूर हो गए.
विराट के फ्लिक शॉट पर नहीं रुकी गांगुली और जय की तालियां
Reaction from Ganguly after the flick for a boundary by Kohli. pic.twitter.com/TNwA6li0xm
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2022
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुष्मंता चमीरा की फुल लेंथ गेंद पर लेग साइड पे एक ज़बरदस्त फ्लिक शॉट खेला था. जिस पर विराट ने पूरे 4 रन बटोरे थे. वो फ्लिक शॉट देखकर सबको विंटेज किंग कोहली की याद आ गई. विराट ने अपने ज़बरदस्त फ्लिक शॉट के लिए बखूबी जाने जाते हैं. वह यह शॉट खेलने में माहिर हैं. ऐसे में जैसे ही चमीरा ने उन्हें टांगों की तरफ गेंद की, वैसे ही कोहली ने अपनी कलाईयों की मदद से एक बेहतरीन फ्लिक शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
कोहली का यह शॉट देख स्टैंड्स में बैठे बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली समेत बीसीसीआई सचिव जय शाह भी जमकर तालियां बजाने लगे. उनके एक्सप्रेशंस इस बात को ज़ाहिर कर रहे थे कि उन्हें कोहली का यह शॉट कितना पसंद आया. वहीं कुछ ही देर में गांगुली और जय के रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
25 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे Virat Kohli
virat departs on 25 in eliminator match against LSGhttps://t.co/sAjh9ueTDU
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) May 25, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली ने शुरुआत तो काफी ज़बरदस्त की थी, वह अच्छे टच में नज़र आ रहे थे. लेकिन उसके बाद अचानक से विराट धीमा हो गए. वह रन बनाने के लिए जूझने लगे.
ऐसे में विराट अपनी गति बढ़ाने के लिए आवेश खान की शॉट गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चलते बाउंड्री पर कैच आउट हो गए, और 24 गेंदों पर मात्र 25 रन बनाकर वापस पवेलियन में लौट गए. विराट के बल्ले से इस पारी में सिर्फ 2 ही चौके देखने को मिले.