IND vs PAK मुकाबले से पहले विराट कोहली का चौंकाने वाला बयान, बाबर आजम को लग सकती है मिर्ची

Published - 22 Feb 2025, 08:26 AM

_विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की फाइनल की हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है और जब बात पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की होती है, तो विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है। साथ ही अब इस अहम मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौंकाने वाली बात कहकर विरोधी टीम के डगआउट में हलचल मचा दी है। बाबर आजम को भी ये बात सुनकर मिर्ची लग सकती है।

विराट ने IND vs PAK संग मैच से पहले कही बड़ी बात

विराट कोहली (Virat Kohli) का आईसीसी इवेंट्स में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वहीं, जब बात पाकिस्तान की होती है, तो विराट कोहली का बल्ला छक्के और चौंकों में बात करता है। रिकॉर्ड्स भी इस बात की गवाही देते हैं। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मैच से पहले विराट कोहली ने कहा मैच जीतने को लेकर बड़ी बात कह दी है। विराट ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि,


"मैं अब भी भारत के लिए मैच जीतने की प्रेरणा से यह खेल खेलता हूं। मेरा रिकॉर्ड कुछ भी हो या मैं 6-7 हजार रन और बना लूं लेकिन मेरी एकमात्र प्रेरणा यही है कि मैं अपनी टीम के लिए मैच कैसे जीतूं और यह कभी नहीं बदलेगा।"

Ind Vs Pak: कोहली का विराट रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में Virat Kohli का गरजा बल्ला

विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर पिछले काफी समय से सवाल किए जा रहे हैं। लेकिन रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि पाकिस्तान के मुकाबले से पहले विराट फॉर्म में आ जाते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। इसमें विराट के नाम तीन शतक और दो अर्धशतक भी हैं। विराट का वनडे में उच्चतम स्कोर 183 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ ही है। जोकि उन्होंने 18 मार्च 2012 में मीरपुर में बनाया था। किसी भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर है।

विराट को इस कमजोरी से बचना होगा

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों को भी अपने शॉट्स से जवाब देते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से विराट एक कमजोरी का शिकार हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ देखा गया था कि कोहली 22 रन बनाने के बाद आउट हुए। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें प्वाइंट पर लपकवाकर चलता किया था। जानकारी के मुताबिक, साल 2024 के बाद से अभी तक ये 5वां मौका रहा, जब कोहली को किसी लेग स्पिनर ने अपना शिकार बनाया। वहीं, लेग स्पिननों के खिलाफ उनकी औसत 6.20 और स्ट्राइक-रेट 60.78 तक सिमटकर रह गया है। जिसका फायदा विरोधी टीम जरुर उठाना चाहेगी, इसलिए विराट को अपनी इस कमजोरी से बचना होगा।

ये भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ! युजवेंद्र चहल के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी का भी होने वाला है तलाक

ये भी पढे़ं- "वो अकेले मैच जिता देगा...", IND vs PAK मैच से पहले युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर