'100 शतक तक पहुंचने के लिए विराट की हड्डी पसलियां टूट जाएगी', शोएब अख्तर को कोहली के 71वें शतक से लगी मिर्ची

Published - 11 Sep 2022, 06:08 AM

'100 शतक तक पहुंचने के लिए विराट की हड्डी पसलियां टूट जाएगी', शोएब अख्तर को कोहली के 71वें शतक से लग...

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के 100 शतकों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने रनों का सूखा खत्म कर लिया है. उन्होंने एशिया कप 2022 में अफागिस्तान के खिलाफ 71वीं सेंचुरी जमा दी है. जिसके बाद उन्हें विश्वभर से बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन, इस खास मौके पर अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शोएब विराट की तारीफ करते हुए 100 शतकों को लेकर बेतुका बयान देते हुए नजर आ रहे हैं.

शोएब अख्तर ने Virat Kohli के 100 शतकों पर कही ये बात

Shoaib Akhtar-Virat Kohli

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के 71वें शतक को लेकर एक विडियो अपलोड की है. जिसमें वह विराट कोहली के बारे में बातचीत करते नज़र आए। पूर्व गेंदबाज़ ने विराट को चेतावनी देते हुए कहा,

"सौ शतकों तक पहुंचने के लिए विराट के बचे हुए 29 सौ उन्हें निचोड़ कर रख देंगे. विराट खत्म हो जाएंगे लेकिन इसका विराट को कोई पछतावा नहीं होगा. विराट की बॉडी के हिस्से, हड्डी, पसलियां सब टूट जाऐंगे, लेकिन यह 29 सौ करना बेहद जरूरी है. ये वो सौ होंगे जो विराट को महानों में महान बना देंगे."

विराट के 71वें शतक से खुश नहीं है शोएब अख्तर

इटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के विराट कोहली का नाम जुड़ गया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. अगर विराट क्रिकेट खेलते हुए 29 शतक और लगा लेते हैं तो वह सचिन की बराबरी कर लेंगे. वहीं विराट के 71वें शतक पर शोएब ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"मुझे पहले पचास तक पुराने विराट नज़र नहीं आए, लेकिन जब उन्होंने सौ वाला दूसरा पचास लगाया तब मुझे पुराना विराट दिखा. उस समय लगा कि विराट मैदान पर खेल रहा है."

यहां देखे विडियो

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 SHOAIB AKHTAR virat kohli 71st century
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर