T20 World Cup 2024 में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024:रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का सफर टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार 4 जीत हासिल की है. सुपर 8 में भारतीय टीम आगामी मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेने उतरेगी. हालांकि भारतीय टीम में 3 खिलाड़ियों का फॉर्म काफी खराब रहा है. टीम के ये 3 खिलाड़ी भारत के विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के सपने पर पानी फेर सकते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि इनके प्रदर्शन इस बात की गवाही दे रहे हैं. लिस्ट में कुल 3 खिलाड़ी का नाम शामिल है.

विराट कोहली

  • आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली का बल्ला टी-20 विश्व कप 2024 में शांत है. कोहली ने आईपीएल सीज़न में 741 रनों को अपने नाम करते हुए ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई थी.
  • लेकिन टी-20 विश्व कप में वे अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. विराट ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 1 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके बाद यूएसए के खिलाफ वे पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं सुपर 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 24 गेंद में 24 रनों की धीमी पारी खेली.
  • ऐसे में कोहली, विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 )में भारतीय टीम के लिए कोई भी योगदान निभाने में अब तक सफल नहीं हुए हैं.

शिवम दुबे

  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर शिवम दुबे ने अपनी जगह टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बनाई थी. उम्मीद थी कि दुबे को इस टूर्नामेंट में रन बनाते हुए देखा जाएगा.
  • लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में इस बल्लेबाज़ ने खासा कमाल नहीं किया. मिडिल ऑर्डर में दुबे को लगातार रन बनाने का मौका मिल रहा है, लेकिन वे अपनी बल्लेबाज़ी का हुनर दिखाने में असफल रह रहे हैं.
  • दुबे ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 रन बनाए और खराब शॉट खेलकर आउट हुए. वहीं यूएसए के खिलाफ उन्होंने 31* रन बनाए. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भी दुबे के बल्ले से केवल 10 रन निकले, जबकि वे इस मैच में कमाल का प्रदर्शन कर सकते थे.

रवींद्र जडेजा

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है. वे अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
  • जडेजा ने अब तक पूरे टूर्नमेंट में केवल 7 रन बनाया है, जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने केवल 1 विकेट झटके हैं. अपनी शुरुआती 3 मैच में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले थे, जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कोई भी सफलता दर्ज नहीं की.
  • जडेजा का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के नज़रिए से काफी अहम है. जडेजा की खराब फॉर्म भारतीय टीम की नैया को डुबा सकती है.
  • भारतीय टीम को आगामी मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के साथ फैंस को इस मैच में जडेजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अगर वे फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो भारतीय टीम के लिए ये किसी बड़े खतरे से कम नहीं.

ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग – भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले घायल हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर

Virat Kohli team india ravindra jadeja Shivam Dube T-20 World Cup 2024