WATCH: शिखर धवन ने खोला शादी के बाद ये गाने सुनते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
Published - 14 Sep 2019, 05:38 AM

गुरुवार को पूरी भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में शामिल हुई। जहां फिरोज शाह कोटला मैदान में एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया था। इस प्रोग्राम में मनीष पॉल ने साथी खिलाड़ियों से कई सवाल पूछे जिसके जवाब भी वाकई काफी मजेदार थे। तो आइए आपको बताते हैं जब शिखर धवन से पूछा गया विराट के फेवरेट गाने के बारे में तो उन्होंने क्या जवाब दिया।
शिखर धवन ने बताए विराट कोहली के पसंदीदा गाने
#TeamIndia's @RaviShastriOfc & @SDhawan25 spill the beans on @imVkohli's music playlist ?? pic.twitter.com/ILLybVolDT
— BCCI (@BCCI) September 13, 2019
मनीष पॉल ने भारतीय खिलाड़ियों से काफी मजेदार सवाल पूछे और उसके जवाब भी उतने ही मजेदार रहे। मनीष पॉल ने कोच रवि शास्त्री ने पूछा कि कोहली को किस तरह के गाने सुनना पसंद है तो शास्त्री ने बताया कि आप विराट और धवन को एक साथ बैठा दीजिए और फिर देखिए, चारों तरफ गाने ही गाने होंगे।
शास्त्री ने सवाल को धवन को ट्रांसफर करते हुए बोला कि यह आपको धवन से पूछना चाहिए। तो मनीष ने जब धवन से इस सवाल का जवाब पूछा तो धवन ने सवाल के जवाब में कहा, "शादी से पहले या शादी के बाद?" सभी ने ठहाके लगाए। इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि "विराट को पंजाबी गाने सुनना बहुत पसंद है। उन्हें अरीजीत सिंह, गुरदास मान के गाने सुनता है वह खासकर पंजाबी गाने सुनने का शौकीन है।
हार्दिक ने बताया विराट नहीं है अंधविश्वासी
विराट कोहली से मजेदार सवाल-जवाब का सभी ने खूब आनंद लिया। मनीष पॉल ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से सवाल पूछते हुए कहा कि अक्सर लोग किसी अच्छे काम पर जाने से पहले कुछ अंधविश्वास को मानते हैं तो क्या विराट कोहली भी ऐसा कुछ करते हैं? इसी पर शिखर धवन अपना हाथ उठाकर कहते हैं कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा और हंसने लगते हैं। हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा, कि नहीं विराट कोहली ऐसा कुछ भी नहीं करते।