सरेआम सड़क पर अनुष्का ने लगाई लड़कों की क्लास, विराट ने वायरल की वीडियो

Published - 17 Jun 2018, 07:31 AM

खिलाड़ी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. मगर अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी जागरुकता नजर आती है. विराट कोहली ने ट्विटर पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुष्का एक लड़के को डांटती नजर आ रही हैं. दरअसल अनुष्का एक लग्जरी गाड़ी में जा रहे लड़के को बीच रास्ते इसलिए डांटने लगीं, क्योंकि उसने राह चलते कचरा सड़क पर फेंक दिया था.

अनुष्का ने लगा दी क्लास- अनुष्‍का शर्मा ने सड़क पर कचरा फेंकते लड़के को ऐसा करने से मना किया। अनुष्का ने अपनी कार का शीशा नीचे कर इस कारवाले लड़के को आगे बुलाने का ईशारा किया और फटकारते हुए कहा कि आप सड़क पर कचरा क्‍यों फेंक रहे हैं? आप प्‍लास्टिक क्‍यों सड़क पर फेंक रहे हैं? आगे से ध्‍यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्‍लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते.
https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fanushka-sharma-slams-a-boy-throwing-garbage-on-road-husband-virat-kohli-shares-video%2F410268
इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, 'इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्‍हें सही तरह समझाया. महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है. क्‍या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें तो जागरूकता फैलाएं.'

बता दें कि देश में चल रहे 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' से बॉलीवुड के कई सितारे जुड़े हुए हैं और अनुष्‍का शर्मा इनमें से एक हैं. अनुष्‍का शर्मा को खुद प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय से इस अभियान से जुड़ने का न्‍योता मिला और अनुष्‍का खुशी-खुशी इस अभियान के साथ जुड़ीं. फिल्‍मों की बात करें तो अनुष्‍का इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ एक बार फिर स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसके साथ ही वह वरुण धवन के साथ फिल्‍म 'सुईं-धागा' की भी शूटिंग कर रही हैं.